शासकीय प्राथमिक शाला डोमपदर के बच्चे करेंगे स्मार्ट टी.वी.से पढ़ाई

 शासकीय प्राथमिक शाला डोमपदर के बच्चे करेंगे स्मार्ट टी.वी.से पढ़ाई


उत्तम साहू/दबंग छत्तीसगढ़िया न्यूज 

धमतरी/ नगरी-सिहावा/ बेलरगांव- शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार की कड़ी को आगे बढ़ाते हुए शासकीय प्राथमिक शाला डोमपदर में स्मार्ट टी.वी.का उद्घाटन कार्यक्रम रखा गया।

आपको बता दें कि शासकीय प्राथमिक शाला डोमपदर को स्वर्गीय माताजी श्रीमती कमला दास मानिकपुरी जी की स्मृति में पति-श्री रामेश्वर दास मानिकपुरी, सुपुत्र श्री संतोष दास मानिकपुरी,एवं समाज सेवी तुमन रंजीता साहू भैसमुंडी मगरलोड के सहयोग से स्मार्ट टीवी प्रदान किया गया इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री भुवन लाल मरकाम ग्राम पटेल डोमपदर, अध्यक्षता श्री कुशल मरकाम अध्यक्ष शाला प्रबंधन एवं विकास समिति डोमपदर, विशेष अतिथि श्रीमान जोहन लाल नेताम व्याख्याता डाइट नगरी एवं श्री रामेश्वर दास मानिकपुरी जी के आतिथ्य में सफलतापूर्वक आयोजित किया गया,

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री जोहन लाल नेताम जी ने पालकों को शिक्षा का जीवन में क्या उपयोगिता है शिक्षा से ही समाज और राष्ट्र का विकास हो सकता है आज के बच्चे भविष्य के नागरिक है भविष्य के गौरव है उन्हें अच्छे शिक्षा और संस्कार से गढ़ कर एक अच्छे नागरिक बनाक़र विकासशील भारत मे अपना महत्वपूर्ण योगदान देंगे, ग्राम के पालको से बात करते हुए कहा की "हमर गुरूजी, हमर लइका, हमर स्कूल" ये भावना हर पालक मे होना चाहिए, डोमपदर के प्रत्येक नागरिक मे ये भावना होना चाहिए यह विद्यालय आस्था के केंद्र बने इसी विद्यालय से वैज्ञानिक, शिक्षक, सैनिक, अच्छे कृषक बनेंगे बस आप सभी हमारे शिक्षक साथी देवांगन जी का साथ दीजिये निश्चित ही आपके बच्चे आपके ग्राम छेत्र का नाम रौशन करेंगे कहानी द्वारा विस्तार पूर्वक बतलाया गया, संकुल समन्वयक श्री रामनरेश कश्यप बेलरगांव ने अपनी सम्बोधन में शाला प्रबंधन एवं विकास समिति डोमपदर की उनकी सक्रियता के लिए भूरी भूरी प्रशंसा की। 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री संतोष दास मानिकपुरी शिक्षक आमाडीह ने भी पालकों में विद्यालय विकास की भावना के लिए हृदय से धन्यवाद ज्ञापित किया गया , स्कूल के बच्चों के द्वारा आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।उक्त कार्यक्रम का मंच संचालन श्री चिंतु राम कौशल के द्वारा किया गया, कार्यक्रम मे डोमपदर के पुरे पालक ग्रामवासियो का भरपूर सहयोग रहा,     उक्त जानकारी शाला के प्रधान पाठक श्री रोहित कुमार देवांगन के द्वारा प्रदान किया गया।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !