कुरूद....भाजपा नेता बंगोली में कर रहे अवैध उत्खनन

 कुरूद....भाजपा नेता बंगोली में कर रहे अवैध उत्खनन

   शासन को हो ‌रही लाखों रुपए की राजस्व क्षति 



दबंग छत्तीसगढ़िया न्यूज 

 कुरुद:-नगर सहित पूरे जिले में गौण खनिजों की हो रही अवैध उत्खनन और परिवहन कर माफिया शासन को लाखों के राजस्व का नुकसान पहुंचा रहें हैं। सब कुछ जानकर भी जिम्मेदार अधिकारी आंख मूंद कर बैठे हुए हैं। अधिकारियों की लापरवाही का अनुमान इसी बात से लगाया जा सकता है कि कुरुद नगर से लगे ग्राम बंगोली में रोड़ के किनारे चल रहे अवैध उत्खनन को रोकने के लिए समय नहीं निकाल पा रहें हैं। जानकारी के अनुसार इन दिनों कुरुद नगर के अंतर्गत कई व्यक्तिगत के साथ शासकीय कार्य निर्माणाधीन हैं, जिसमें फोरलेन सड़क, रेलवे स्टेशन जैसे बड़े कार्य अधूरे पड़े हुए पुल पुलिया का निर्माण किया जा रहा है जिसके लिए मुरुम की डिमांड बढ़ी हुई हैं। मुरूम की अवैध उत्खनन की कीमत पर्यावरण को भी चुकाना पड़ रहा है। इस विषय को लेकर जब खनिज अधिकारी पैकरा एवं चंद्राकर से दुरभाष पर कई बार सम्पर्क करने की कोशिश किया गया लेकिन उनके द्वारा फोन उठाना लाजिमी नही समझा गया,  

     ग्राम पंचायत बंगोली सरपंच गुमान कुर्रे से इस विषय पर जब हमारे प्रतिनिधि द्वारा चर्चा किया गया तो उन्होंने चौकाने वाले खुलासे किए जिस जगह मुरुम की अवैध खुदाई निरन्तर जारी है, उसका ग्राम पंचायत द्वारा प्रस्ताव पारित नही हुआ है, न ही किसी प्रकार की अनुमति लिया गया है, ना ही मुरुम खदान से निकलने वाले गाड़ियों के पास रायल्टी पर्ची हैं।अनुमति हमारे द्वारा खसरा क्रमांक 255 शासकीय भूमि को दिया गया है, लेकिन उत्खनन निजी भूमि पर किया जा रहा है। वही इस सड़क से होकर गुजरने वाले अधिकारियों को न तो शासन को हो रहे राजस्व नुकसान की चिंता है और ना ही पर्यावरण की है।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !