शादी का प्रलोभन देकर महिला से दुष्कर्म...आरोपी गिरफ्तार
अभनपुर / दुष्कर्म के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है, बताया जा रहा है कि आरोपी ने महिला को शादी करने का झांसा देकर महिला से दुष्कर्म किया,पीड़िता की शिकायत पर नवापारा पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है,
जानकारी के अनुसार नवापारा थाना अंतर्गत ग्राम घोंट निवासी धर्मेन्द्र सोनवानी ने गांव में रहने वाली पीड़ित महिला से शादी का वादा कर 2 दिसंबर 2023 को शारीरिक संबंध बनाया। महिला ने अपने शिकायत में बताया कि आरोपी अपने बुआ और बहन के घर भी ले गया था, आरोपी ने अपने घर में पीड़िता को पत्नी के रूप में रखकर लगातार शारीरिक शोषण करता रहा।
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि आरोपी 25 दिन बाद मारपीट करना चालू कर दिया, महिला जब इसका विरोध करने लगी, तो उसे घर से बाहर निकाल दिया, आरोपी ने महिला को शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी,
इसके बाद पीड़िता अपने मायके चली गई और अपने परिजनों के साथ थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए अपराध पंजीबद्ध करते हुए आरोपी के खिलाफ 376, 506 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी धर्मेन्द्र सोनवानी को गिरफ्तार किया गया। फिलहाल पुलिस आरोपी को जेल भेज दिया है,और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।