ब्लॉक मुख्यालय नगरी में 75 वा गणतंत्र दिवस पूरे जोश और उत्साह के साथ मनाया गया

 ब्लॉक मुख्यालय नगरी में 75 वा गणतंत्र दिवस पूरे जोश और उत्साह के साथ मनाया गया

ध्वजारोहण के साथ ही राष्ट्रगान कर तिरंगे को दी गई सलामी

श्रृंगी ऋषि उच्च.माध्य.वि.और जिनियस स्कूल के बच्चों ने दी रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति

उत्तम साहू/दबंग छत्तीसगढ़िया न्यूज 

नगरी/ ब्लाक मुख्यालय के सरकारी कार्यालयों और स्कूलों में 26 जनवरी को पूरे जोश और हर्षोल्लास के साथ 75 वां गणतंत्र दिवस गरिमा पूर्वक मनाया गया, इस दौरान सभी विभागों के अधिकारीयों ने अपने-अपने कार्यालय में ध्वजारोहण करने के पश्चात राष्ट्रगान करके तिरंगे झण्डे को सलामी दी गई, ब्लाक मुख्यालय के श्रृंगी ऋषि उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नगरी और जिनियस स्कूल के छात्र छात्राओं के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम देशभक्ति के गीत, नृत्य,भाषण,निबंध प्रतियोगिता भी आयोजित किए गए, बच्चों के द्वारा किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रम ने लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया,

कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व )

राजस्व कार्यालय नगरी में एसडीएम सुश्री गीता रायस्त ने ध्वजारोहण किया, इस दौरान तहसीलदार सहित कार्यालय के समस्त कर्मचारी एवं अधिवक्ता गण उपस्थित रहे।

   जनपद पंचायत नगरी


जनपद पंचायत नगरी में उपाध्यक्ष हुमीत लिमजा ने ध्वजारोहण कर तिरंगे झंडे को सलामी दी, इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी अशोक ठाकुर, लेखापाल भागवत सौरज, पंचायत इंस्पेक्टर आनंद राम साहू,सहित जनपद के पूरा स्टाफ उपस्थित रहे।

          पी.एच.ई कार्यालय नगरी 

सहायक अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग नगरी के अधिकारी एस.ठाकुर ने ध्वजारोहण किया इस दौरान कार्यालय के सभी कर्मचारी उपस्थित रहे

लोक निर्माण विभाग नगरी

पीडब्ल्यूडी के कार्यालय में अनुभागीय अधिकारी एम.पी.दड़सेना ने ध्वजारोहण किया इस मौके पर कार्यालय के समस्त अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे

जिनियस स्कूल नगरी में पत्रकारों को किया गया सम्मानित 


गणतंत्र दिवस के इस शुभ अवसर पर जिनियस स्कूल के डायरेक्टर मोहन सोनी के द्वारा ब्लॉक के सभी पत्रकारों को आमंत्रित कर बैज लगाकर एवं गिफ्ट भेंट कर सम्मानित किया गया.. सम्मानित पत्रकारों ने जिनियस स्कूल परिवार के प्रति आभार प्रकट करते हुए गणतंत्र दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दिए।


आज का यह दिन हर भारतीय को गर्व का अनुभूति करवाता है। यही वो दिन है जब भारत ने अपना संविधान लागू किया था, जिसके निर्माण में करीब 2 साल 11 महीनें 18 दिन का समय लगा था।


 

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !