उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी,कर्मचारी एवं अन्य को किया गया सम्मानित

0

 


उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी,कर्मचारी एवं अन्य को किया गया सम्मानित

उत्तम साहू/दबंग छत्तीसगढ़िया न्यूज 

धमतरी 26 जनवरी 2024/गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि विधायक कुरूद श्री अजय चन्द्राकर द्वारा जिले के उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी, कर्मचारियों और अन्य को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इनमें पशु चिकित्सा विभाग के सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी श्री दानेश्वर साहू, परिचारक श्री नेमीचंद निषाद, स्वास्थ्य विभाग के बीएमओ डॉ.डी.आर.ठाकुर, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. अरूण कुमार नेताम, विकासखण्ड कार्यक्रम प्रबंधक श्री हितेन्द्र कुमार साहू, सीएचओ श्री खिलावन साहू, आरएचओ श्रीमती मंजू साहू शामिल हैं। इसी तरह राजस्व विभाग के सहायक ग्रेड 2 श्री मुकुंद सिंह नेताम, चौकीदार श्री कृपाराम ध्रुव, राजस्व निरीक्षक श्री शंभू नेताम, श्री रोहित ध्रुव, निर्वाचन शाखा के निर्वाचक पर्यवेक्षक श्री ओम प्रकाश चन्द्राकर, वन विभाग के सहायक ग्रेड 2 श्री मुकेश पाण्डेय, बीट फॉरेस्ट ऑफिसर परिसर पाहंदा श्री गौतम निषाद, उदंती सीतानदी टायगर रिजर्व के गेमगाड श्री विजय कुमार खुंटे, गजराज वाहन चालक श्री संतोष राम को प्रशस्ति पत्र प्रदाय किया गया। सी तरह शिक्षा विभाग के विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक श्री राजेश कुमार पाण्डेय, प्राचार्य श्री गेवाराम नेताम, व्याख्याता एल.बी. श्री आकाश गिरी गोस्वामी, व्यायाम शिक्षक श्री ओंकार पटेल, छात्रा कुमारी सृष्टि दुबे, आदिवासी विकास विभाग के स्टेनोग्राफर श्रीमती भुवनेश्वरी साहू, सहायक ग्रेड 2 श्री जितेन्द्र कुमार पाण्डे, भृत्य श्री तामेश्वर बंजारे, प्रचार-प्रसार अधिकारी श्री डूमनलाल ध्रुव, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के विकास विस्तार अधिकारी श्री लक्ष्मण सिंह साहू, तकनीकी सहायक श्री सचिन सोम, कम्प्यूटर ऑपरेटर हुलास राम साहू, 

नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के उप अभियंता श्री कमलेश ठाकुर, स्वच्छता दीदी श्रीमती ममता दीवान, उद्यानिकी विभाग के ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी श्री नर्मदा प्रसाद भारती, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के आईएमआईएस समन्वयक श्री खेमचंद कुमार साहू, श्री सोमेश कुमार साहू, जेल विभाग के सहायक जेल अधीक्षक श्री नरेन्द्र कुमार डहरिया, प्रहरी श्री भूपेन्द्र कुमार साहू, पुलिस विभाग के निरीक्षक श्रीमती दीपा केंवट, उप निरीक्षक श्री रमेश साहू, कंपनी कमांडर श्री अर्जुन सिंह, सहायक उप निरीक्षक श्री राकेश मिश्रा, सहायक उप निरीक्षक श्रीमती संतोषी नेताम, प्रधान आरक्षक श्री राजेश दीवान, श्री माखनलाल ध्रुव, श्री हरीश साहू, आरक्षक श्री संदीप यादव, श्री हेमंद ध्रुव, अभियोजन शाखा के जिला अभियोजन अधिकारी श्री अजय सिंह, नेहरू युवा केन्द्र के मास्टर ट्रेनर श्री लुकेश्वर कुमार साहू, स्वयं सेवक श्री योगेश्वर सिन्हा, मेनोनाईट इंग्लिश स्कूल के संगीत शिक्षक श्री हीरालाल साहू और पुरातत्व पर्यटन समिति धमतरी के वरिष्ठ पत्रकार श्री जियाउल हुसैनी को प्रशस्ति पत्र प्रदाय कर सम्मानित किया गया।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !