धमतरी में 8 जनवरी को प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन
उत्तम साहू
धमतरी / जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र धमतरी में आगामी 8 जनवरी को प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जायेगा। कम्पोजिट भवन के कमरा नंबर 45 में सुबह 11 से शाम 4 बजे तक आयोजित इस प्लेसमेंट कैम्प में निजी क्षेत्र के नियोजकों द्वारा 437 पदों पर भर्ती के लिये साक्षात्कार लिया जायेगा। उप संचालक, जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र ने बताया कि कक्षा दसवीं, स्नातक, डीसीए एवं डिप्लोमा इन फायर सेफ्टी की शैक्षणिक योग्यता वाले आवेदक इस प्लेसमेंट कैम्प में शामिल हो सकते हैं। इसके लिये आवेदकों को शैक्षणिक, तकनीकी योग्यता, निवास, जाति, रोजगार कार्यालय का पंजीयन प्रमाण पत्र और दो पासपोर्ट साईज के फोटो के साथ उपस्थित होना होगा।