विकसित भारत संकल्प यात्रा
जिले में 9 जनवरी को लगेंगे संकल्प शिविर
नगरी विकासखण्ड के सेमरा,सलौनी,कोंगेरा तथा दरगहन में आयोजित किये जायेंगे
उत्तम साहू
धमतरी 08 जनवरी 2024/ कलेक्टर सुश्री नम्रता गांधी के निर्देश पर विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत 9 जनवरी को जिले के चारों विकासखण्डों के 12 गांवों में संकल्प शिविर लगाये जायेंगे। इनमें धमतरी विकासखण्ड के शंकरदाह, बरारी, संबलपुर, भंवरमरा, कुरूद विकासखण्ड के कातलबोड़, मंदरौद, मगरलोड विकासखण्ड के सरगी, लड़ेर और नगरी विकासखण्ड के सेमरा, सलौनी, कोंगेरा तथा दरगहन में संकल्प शिविर आयोजित किये जायेंगे।