आदिवासियों के हित और अधिकार के लिए जीवन पर्यन्त आखिरी सांस तक लड़ूंगा..रघु ठाकुर
लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी का कौव्हाबाहरा (दुगली) में विशाल जनसभा आयोजित
नगरी सिहावा के आदिवासी समुदाय की संघर्ष से संसद में वन अधिकार कानून को मान्यता मिली..रघु ठाकुर
उत्तम साहू/दबंग छत्तीसगढ़िया न्यूज
धमतरी/ नगरी राष्ट्रीय लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी के नेतृत्व में सिहावा विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों की मौलिक और मूलभूत समस्याओं को लेकर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रघु ठाकुर एवं राष्ट्रीय सचिव जयवंत तोमर की अगुवाई में कौव्हाबाहरा बाजार चौंक पर विशाल जन सभा आयोजित हुई। सभा के दौरान हजारों की संख्या में लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी से जुड़े कार्यकर्ता एवं मांग जमीन के ग्रामीण सम्मिलित हुए।सभा की शुभारंभ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी,डां.राम मनोहर लोहिया, जुगलाल नागे,और पार्टी के समर्पित नेताओं को याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। इस दौरान लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सभा को सम्बोधित करते हुए आदिवासी समुदाय को मूलनिवासी बताया साथ ही आज हिंदुस्तान की संसद में आदिवासी मूलनिवासी के लिए जो कानून आया है वह नगरी-सिहावा की आदिवासी समुदाय की संघर्ष,जंगल सत्याग्रह का देन है, लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी की जंगल सत्याग्रह आंदोलन की पूर्व मांग 18 गांवो को मौलिक अधिकार जिसमें उमरादैहान,बोईरनाला ठेलकाभर्री, कुसुमभर्री, देवभर्री,उप खरखा को आज भी शासन व्दारा मान्यता नहीं मिल पाया है, उन्होंने सीधे शासन की नीति को कोसते हुए कहा कि 1985-86 के पूर्व बचे हुए मांग जमीन और वहां सुविधा मुहैया कराने के लिए मांग किया गया था, जो आज तक पूरा नहीं हुआ है, उन्होंने जमीन के लिए अनवरत संघर्ष करने की बात कही,समय आने पर अगर वर्तमान सरकार भी मांगों पर अनदेखी करते हैं तो हमारा संघर्ष जारी रहेगा, धमतरी जिले के वनांचल क्षेत्र में जंगली हाथियों के हमले से जनहानि होने पर 1 करोड़ और धन हानि पर 10 लाख रुपए मुआवजा शासन व्दारा प्रदाय करने सभा के माध्यम से बात रखे। सभा के दौरान क्षेत्रीय नेता शिवप्रसाद नेताम ने उमरादैहान और मांग गांवों की समस्याओं को प्रांतीय अध्यक्ष के समक्ष प्रमुखता से रखते हुए पेयजल समस्या पर गंभीरता से बात रखे। वहीं वर्तमान सरकार के समक्ष प्रांतीय अध्यक्ष प्रमुखता से रखने पूरा पूरा आश्वासन भी दिया।सभा के दौरान,सुखचंद मरकाम,रामभरोसा सिन्हा,रामलाल नेताम,सुनील नेताम, शिवलाल नेताम,मोहित मरकाम,बृजलाल सोरी,दशरुराम,अजय मरकाम,सुखऊ मरकाम, जयसिंह कुंजाम,राजू नेताम,रामसाय वट्टी, पार्वती टेकाम, राधिका नेताम,इतवारिन यादव सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।