सड़क की धूल से सिंगपुर वासियों का हुआ जीना मुहाल

 सड़क की धूल से सिंगपुर वासियों का हुआ जीना मुहाल

 अधूरे सड़क निर्माण का खामियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है


उत्तम साहू 

नगरी / सिंगपुर- लोकनिर्माण विभाग द्वारा दुगली से मेघा तक सड़क निर्माण का कार्य किया जा रहा है, आधे अधूरे निर्माण कर बीच में कार्य बंद हो जाने से रोड किनारे के दुकानदारों के साथ ही आम नागरिकों का जीना हराम हो गया है,

आपको बता दें कि यह सड़क निर्माण विगत दो वर्षों से बनाई जा रही है जो विगत एक वर्ष से बंद पड़ा है, ठेकेदार के द्वारा सड़क को डब्लू बी एम करने के बाद से निर्माण कार्य बंद हो गया है, सड़क पर वाहनों के गुजरने पर धूल का गुब्बारा उठता है इसके कारण यहां के दुकानदार और नागरिकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, ग्राम वासियों ने डब्लू बी एम हुए सड़क को तत्काल डामरीकरण करने की मांग की है ताकि धूल से छुटकारा मिल 

जब हमारे प्रतिनिधि ने पीडब्ल्यूडी के अनुविभागीय अधिकारी एमपी दड़सेना से बात किया तो उन्होंने बताया कि ठेकेदार को निर्देशित किया जा चुका है फरवरी के पहले वीक में काम जल्द शुरू किया जाएगा।



#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !