सांकरा में अवैध महुआ शराब पर..आबकारी विभाग की कार्यवाही
सियादेही जंगल में 75 लीटर कच्ची महुआ शराब जप्त कर 2500 किलोग्राम महुआ लाहन नष्ट किया गया
उत्तम साहू
धमतरी 01 फरवरी 2024/ कलेक्टर सुश्री नम्रता गांधी के निर्देशानुसार जिले में आबकारी अमला द्वारा लगातार छापामार कार्यवाही किया जा रहा है। जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि गत दिनों नगरी के सियादेही जंगल में लगभग 75 लीटर कच्ची महुआ शराब जप्त किया गया और 2500 किलोग्राम महुआ लाहन नष्ट किया गया। साथ ही अज्ञात आरोपी के विरुद्ध धारा 34(2) व 34(1)च के तहत प्रकरण कायम किया गया।
इसी तरह गांधी चौक सांकरा निवासी तरुण सिन्हा से 7 लीटर महुआ शराब जप्त कर 34(2) के तहत प्रकरण और महुआबहार निवासी ललित सिन्हा से 2.5 लीटर महुआ शराब और सुरेंद्र सिन्हा 3 लीटर महुआ शराब जप्त कर धारा 34(1) के तहत प्रकरण कायम किया गया।