तेज रफ्तार हाईवे ने बाइक सवार को रौंदा.. घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत
नवापारा राजिम/ गुरुवार को दोपहर 12:30 बजे के आसपास एक तेज रफ्तार हाईवे ने सुपर एक्सल सवार को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में मोपेड चालक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक का नाम लाडू साहू बताया जा रहा है जो नवापारा के गोबरा बस्ती का रहने वाला था। वहीं घटना के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई। आक्रोशित नगर वासियों ने मुख्य मार्ग जाम कर दिया है। घटना गोबरा नवापारा थाना क्षेत्र की है।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया।