जनमन मिते का प्रशिक्षण 2 एवं 3 फरवरी को
कलेक्टर नम्रता गांधी ने प्रशिक्षण के सफल क्रियान्वयन के लिये अधिकारियों को सौंपा दायित्व
उत्तम साहू
धमतरी 01 फरवरी 2024/ कलेक्टर सुश्री नम्रता गांधी के निर्देशानुसार 2 एवं 3 फरवरी को जनमन मिते का प्रशिक्षण आहूत किया गया है। सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास विभाग डॉ.रेशमा खान ने बताया कि 2 फरवरी को लाईवलीहुड कॉलेज धमतरी और 3 फरवरी को कम्पोजिट भवन धमतरी में कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। कलेक्टर ने प्रशिक्षण के सफल क्रियान्वयन के लिये मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है साथ ही अधिकारियों को दायित्व भी सौंपा है।