संकुल केन्द्र करैहा में बच्चों ने दिया मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति
उत्तम साहू/दबंग छत्तीसगढ़िया न्यूज
गट्टासिल्ली/ संकुल केन्द्र करैहा में संकुल स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान संकुल अंतर्गत कुम्हाड़ाकोट,आरमुड़ा, सारंगपुरी, करैहा स्कुल के बच्चों ने खेलों में हिस्सा लिया। इस दौरान बच्चों ने मनमोहक रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुती देकर दर्शकों का मन मोह लिया, उक्त अवसर पर सरपंच कौशिल्या देवी कश्यप, उप-सरपंच रोशन साहू,धनी राम नेताम, प्राचार्य पी आर मंडावी, बी आर नेताम, बीरेंद्र सलाम, भरोसा राम यादव दिलीप नेताम,शारदा पाटिल, शाहिल नायक, तुषण इंदौरीया, हेमलता शर्मा, ललित साहू,महेश साहू,चन्द्रभान साहू सहित ग्रामवासी व शिक्षकगण उपस्थित थे