तेज रफ्तार बाइक सवार युवक पुल के रेलिंग से टकराया.. दर्दनाक मौत
गरियाबंद/ तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग से टकरा गई। इस हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार हरदी कोचवाय के रहने वाला भारत धु्रव (25 वर्ष) मंगलवार को किसी काम से गरियाबंद जा रहा था। भारत कोचवाय पुल के पास पहुंचा ही था कि बाइक अनियंत्रित होकर पुल के रेलिंग (डिवाइडर) से टकरा गया। हादसे में बाइक के सामने का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं भारत धु्रव के सर में गंभीर चोंट लगी। वह लहुलूहान हो गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की जानकारी लोगों ने डायल 112 को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।