राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के दूसरे दिन जिला के उत्कृष्ट आत्मानंद शास.उच्च.माध्य.विद्या.गोकुलपुर, एवं श्रृंगिऋषि स्कूल नगरी,शहीद अभिषेक गोलछा उच्च.मा.वि नगरी एवं शास.उच्च.मा.वि.दुगली में यातायात पाठशाला का किया गया आयोजन

0


राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के दूसरे दिन जिला के उत्कृष्ट आत्मानंद शास.उच्च.माध्य.विद्या.गोकुलपुर, एवं श्रृंगिऋषि स्कूल नगरी,शहीद अभिषेक गोलछा उच्च.मा.वि नगरी एवं शास.उच्च.मा.वि.दुगली में यातायात पाठशाला का किया गया आयोजन

ग्राम भटगांव साप्ताहिक बाजार व मड़ई में यातायात रथ के माध्यम से किया गया आमजन को यातायात नियमों के प्रति जागरूक

शहर के घड़ी चौक में वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने दिया गया समझाईश, किया गया याताया त नियमों का पाम्पलेट वितरण
पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में  "सड़क सुरक्षा माह"के  पूरे माह में किया जायेगा यातायात जागरूकता संबंधी विविध कार्यक्रम

धमतरी/ सड़क परिवहन राजमार्ग मंत्रालय नई दिल्ली के निर्देशानुसार राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का आयोजन किया जा रहा है।
पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर के निर्देश पर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मधुलिका सिंह,उप पुलिस अधीक्षक यातायात श्री मणिशंकर के नेतृत्व में सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा व स्वस्थ शरीर रखे स्वस्थ मन, स्वस्थ मन रखे सुरक्षित जन के उद्देश्य को सार्थक करने के लिए जिला के उत्कृष्ट आत्मानंद शास० उच्च० मा० वि० गोकुलपुर, व अंगि ऋषि स्कूल नगरी, शहीद अभिषेक गोलछा उच्च० माध्य० वि० नगरी एवं शास० उच्च० मा० विद्यालय दुगली में यातायात पुलिस एवं जिला बल पुलिस स्कूलों में पहुंचकर छात्र -छात्राओं, उपस्थित शिक्षकगण को सड़क हादसों को क म करने और वाहन चलाते समय स्वयं, परिजनों व रिश्ते दारों को नियमों का पालन करने / कराने बताया गया कि सड़क सुरक्षा मात्र एक वैचारिक संकल्प ही नही है, बल्कि यह जीवन को सुरक्षित रखने का अभियान है, को बताकर यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया।
इसी क्रम में यातायात नियमों के प्रति ग्रामीणजन को भी जागरूक करने ग्राम भटगांव के साप्ताहिक बाजार एवं आयोजित मड़ई में यातायात रथ पहुंचकर सड़क सुरक्षा के उपायों को पी०ए० सिस्टम के माध्यम से बताया गया एवं यातायात नियमों से संबंधित पाम्पलेट वितरण किया गया।
शहर के घड़ी चौक में वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने के संबंध में बताकर वाहनों को स्टॉप लाईन में ही रोकने, लेफ्ट टर्न फी रखने, हरी लाईट जलने पर ही आगे बढ़ने, रांग साईड वाहन नही चलाने स मझाईश देकर यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है।
उक्त कार्यक्रम में यातायात से उप निरीक्षक खेमराज साहू, सउनि. बोधन ध्रुव, रामकृष्ण साहू, प्रआर. उत्तम साहू, पेमन साहू, आर.गणपत डिंडोलकर एवं अन्य यातायात स्टाप, थाना दुगली से प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक सुश्री विंकेश्वरी पिंदे, सउनि. प्रकाश नाग,प्रआर. सत्येन्द्र दीक्षित, आर. डोमन तारक, थाना नगरी से सउनि.श्रीराम पटेल, आर. रेखराम बंजारे, अवध राम पैकरा मआर. आरती ध्रुव उपस्थित रहे जिसमें 800 छात्र-छात्रायें,ग्राम वासी एवं वाहन चालक लगभग 1000 कि संख्या में लाभान्वित हुए।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !