नगरी तहसील हल्बा समाज द्वारा शक्ति दिवस पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

 

नगरी तहसील हल्बा समाज द्वारा शक्ति दिवस पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया


उत्तम साहू/दबंग छत्तीसगढ़िया न्यूज 

नगरी/ अखिल भारतीय हल्बा समाज के तत्वावधान में तहसील हल्बा समाज नगरी द्वारा सामाजिक एकता का यह पर्व 26 दिसंबर को मनाया जाता है, परंपरानुसार इस दिन सामाजिक भवनों में ध्वजारोहण करने के पश्चात बाजे गाजे के साथ कलश यात्रा निकाली जाती है शक्ति दिवस पर्व के मुख्य अतिथि डॉ लक्ष्मी ध्रुव पूर्व विधायक सिहावा ने अपने उदबोधन में कहा की अखिल भारतीय हल्बा आदिवासी समाज 26 दिसंबर को गेंद सिंह की शहादत दिवस को शक्ति दिवस के रूप में आज मनाया जा रहा है इसके लिए पूरे हल्बा समाज को बधाई प्रेषित किया श्रीमती ध्रुव ने कहा कि सभी हल्बा समाज एक सूत्र मे बंधे, परंपरा वह संस्कृति सभी जगह एक समान हो माँ दंतेश्वरी को शक्ति का रूप मानकर शक्ति दिवस पर्व मनाया जाता है,शक्ति दिवस क्यो मनाते है उसके बारे में विस्तार से बताए की सामाजिक एकता बनाए रखने के लिए शक्ति दिवस मनाया जाता है, जब समाज मे एकता नही होगी तो समाज विकास नही कर पायेगा, हल्बा समाज बधाई के पात्र है आज अपनी एकता को शक्ति दिवस के रूप में दिखाए और इस एकता को बनाकर रखे भाई चारे बना कर रखे । पूर्व विधायक ने महिलाओं को बढ़ चढ़ कर आगे आने को कहा श्रीमती ध्रुव ने बताया कि महतारी वंदन योजना जो 12000 प्रति वर्ष शादीशुदा महिला को देने का घोषणा भारतीय जनता पार्टी द्वारा किया गया उनके इसी घोषणा के वजह से आज महिलाओं का वोट बीजेपी को मिला और सत्ता परिवर्तन हो गया लेकिन उस समय किसी भी प्रकार के मानदण्ड निर्धारित नही किया गया सभी को मिलेगा बोले थे यदि अब सत्ता आने के बाद वह मानदण्ड निर्धारण करते हैं तो आप सभी महिलाओं से निवेदन करती हूं कि आने वाले समय में इसका मुंहतोड़ जवाब देना है।

उक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से नरेंद्र नाग दिनेश्वरी नेताम, अजय नाहटा,टिकेश्वर ध्रुव,प्रकाश पुजारी, आर एल देव,उमेश देव, नेमीचंद देव ,हृदय नाग, ध्रुव कुमार कश्यप रामलाल श्रीमाली, रिखी कंचन, दुलेश्वर गौर, डोमार सिंह सोंम, ताराबाई कंचन ,जयंती गौर, लता श्रीमाली नंदिनी कंचन एवं सामाजिक जन उपस्थित थे।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !