अंगना मा शिक्षा कार्यक्रम के तहत बीआरसी नगरी में दी गई प्रशिक्षण

  


अंगना मा शिक्षा कार्यक्रम के तहत बीआरसी नगरी में दी गई प्रशिक्षण 

 कार्यक्रम में मासिक गणित एवं भाषा के सभी गतिविधियों से कराया गया अवगत 


उत्तम साहू/दबंग छत्तीसगढ़िया न्यूज 

नगरी/ दिनांक 9 जनवरी को विकास खंड स्तरीय प्रशिक्षण का आयोजन बी.आर.सी कार्यालय के प्रशिक्षण हाल नगरी में रखा गया, इस कार्यक्रम में बी.ईओ के.आर.साहू, बी.आर.सी आर एल साहू,सर जी द्वारा मां सरस्वती की पूजा अर्चना से आगाज किया गया ।जिसमें प्रत्येक संकुल से एक शिक्षक शिक्षिका ने भाग लिया कुल 56 लोगों की उपस्थिति दर्ज की गई। अंगना म शिक्षा कार्यक्रम के मासिक गणित एवं भाषा के सभी गतिविधियों को कराया गया, 

मास्टर ट्रेनर ममता प्रजापति व छनिता साहू मैडम थी। प्रशिक्षण में ज़िला से DMC,APCसर जी ,SRG प्रीति शांडिल्य मैम का आगमन हुआ उनके द्वारा बहुत ही सारगर्भित तरीके से अंगना म शिक्षा कार्यक्रम को माताओं तक पहुंचाने की प्रेरणा दी गई।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !