दुगली में अक्षत कलश यात्रा निकाली गई... विभिन्न ग्राम टोलियों को दिया गया निमंत्रण
उत्तम साहू/दबंग छत्तीसगढ़िया न्यूज
नगरी- अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण अक्षत कलश के माध्यम से पूरे देश भर में भेजा जा रहा है। इसी परिपेक्ष में नगरी मंडल के अधीन विभिन्न ग्राम टोलियों को अक्षत कलश का निमंत्रण देते हुए वितरण किया गया। ग्राम दुगली में अक्षत कलश यात्रा निकाली गई एवं आसपास के अन्य ग्रामों के लिए अक्षत कलश निमंत्रण ग्राम वासियों को सौंपा गया। अक्षत कलश यात्रा के प्रभारी डॉक्टर जी आर देवांगन ने बताया की राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा 22 जनवरी को किया जाएगा। जिसका निमंत्रण पूरे देश भर के ग्रामों में अक्षत कलश के माध्यम से भेजा जा रहा है जिसका आज दुगली में वितरण किया गया। आसपास के ग्रामों हेतु अक्षत के माध्यम से निमंत्रण पत्र घर-घर भेजा गया है। कार्यक्रम में प्रभारी डॉ. जी .आर देवांगन नगरी, सह प्रभारी मोतीलाल दिवाकर सारंगपुरी (उमरगांव),
पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष राजाराम मंडावी,
ग्राम पटेल सीताराम नेताम,शीतला पुजारी गुलेश नेताम, वरुण देव नेताम,बजरंगबली मंदिर पुजारी राधेश्याम मरकाम, भोज सोनवानी, आशाराम ध्रुव, गोपाल सिंह यादव, कुंदन सिंह नेताम, ईश्वर लाल सोरी रवि शंकर ओटी, महिला प्रभाग पनकिन नेताम, कलाबाई मंडावी,भुवनेश्वरी यादव, जागेश्वरी यादव,यशोदा ओटी, मानबाई मरकाम, भारती ध्रुव, कचरीबाई नेताम आदि उपस्थित रहे।