आंगनबाड़ी सहायिका पत्नी को पति ने जिंदा जलाया..आरोपी गिरफ्तार

 


आंगनबाड़ी सहायिका पत्नी को पति ने जिंदा जलाया..आरोपी गिरफ्तार 



कोरबा/ जिले के बांगो थाना क्षेत्र के ग्राम डुमरमुड़ा में नशे में धुत शख्स ने पत्नी से मारपीट करने के बाद उसे चूल्हे में जिंदा झोंक दिया। आंगनबाड़ी सहायिका बृज कुंवर (45) की लाश किचन में अधजली हालत में मिली है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। 

ग्राम डुमरमुड़ा निवासी आंगनबाड़ी सहायिका बृज कुंवर और पति कृष्णा टेकाम के बीच रिश्ते भी अच्छे नहीं थे और अक्सर किसी न किसी बात को लेकर झगड़ा होता रहता था। दोनों को शराब पीने की भी लत थी। शनिवार को पति-पत्नी ने जमकर महुआ शराब पी। इसके बाद किसी बात को लेकर विवाद हो गया।

कटघोरा SDOP पंकज ठाकुर ने बताया कि विवाद इतना बढ़ गया कि कृष्णा ने बृज कुंवर की बेरहमी से पिटाई कर दी। इसके बाद उसने पत्नी को किचन के जलते चूल्हे में झोंक दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। वारदात के बाद गांव‌ से लगे जंगल में चला गया, ताकी लोगों को गुमराह किया जा सके और लगे कि खाना बनाते वक्त चूल्हे में गिरकर मौत हो गई है।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !