धमतरी..धीवर-निषाद-केंवट समाज की कल निकलेगी भव्य शोभायात्रा
उत्तम साहू/दबंग छत्तीसगढ़िया न्यूज
धमतरी. अध्योध्या में प्रभु श्रीराम लला की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के उपलक्ष्य में 22 जनवरी को धमतरी में धीवर-निषाद-केंवट समाज की भव्य शोभायात्रा निकलेगी। एक वाहन को आकर्षक ढंग से सजाकर नाव में केंवट राज को भगवान श्रीराम को सरयू नदी पार कराते हुए झांकी में दिखाया जाएगा। धीवर समाज के अध्यक्ष नर्मदा प्रसाद जगबेड़हा, निषाद समाज के अध्यक्ष लीलाराम निषाद, संरक्षक परमेश्वर फुटान ने बताया कि सोमवार को अयोध्या में भगवान श्रीराम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव मनाया जाएगा। इस स्वर्णिम पल पर समाज की ओर श्रीरामजी की सखा परम भक्त गुहा निषादराज की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। दोपहर 1 बजे घड़ी चौक मकई गार्डन से भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी, जो शहर के प्रमुख सदर बाजार होते हुए मां शीतला माता मंदिर पहुंचेगी। शाम 5.30 बजे यहां ईष्ट देवी शीतला मंदिर में महाआरती कर दीपोत्सव मनाया जाएगा। इसके बाद महाप्रसादी वितरण होगा। शोभायात्रा में धीवर, निषाद, केंवट समाज के लोगों से अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की गई है। आयोजन की तैयारी में समाज प्रमुख भोलाराम निषाद, होरीलाल मत्स्यपाल, भुवन लाल धीवर, रमेश निषाद, सोहन धीवर, डा. सुनील निषाद, तोरण निषाद, सोनूराम सपहा, डा. संतराम निषाद, संध्या हिरवानी, आशा धीवर, कृष्णा हिरवानी, फिरोज हिरवानी, होमशंकर हिरवानी, बिसन निषाद, यशवंत कोसरिया, शैलेन्द्र नाग, राजकुमार फुटान, दुर्गेश रिगरी, रमेश हिरवानी, रमेश कोसरिया, खूबलाल धरमगुड़ी, रूपेश गुहा आदि जुटे हुए है।