कमार बसाहटों में मिले आवेदनों का समय-सीमा में करें निराकरण
गणतंत्र दिवस समारोह का अंतिम अभ्यास की तैयारी सुनिश्चित करें
समय सीमा की बैठक में कलेक्टर नम्रता गांधी ने दिये निर्देश
उत्तम साहू/दबंग छत्तीसगढ़िया न्यूज
धमतरी 23 जनवरी 2024/ कलेक्टर सुश्री नम्रता गांधी ने आज समय सीमा की बैठक लेकर कमार बसाहटों में समस्या, शिकायत और मांग संबंधी आवेदनों का समय-सीमा में निराकरण करने के निर्देश अधिकारियों को दिये। उन्होंने प्रधानमंत्री जनमन और विकसित संकल्प यात्रा की जानकारी लेते हुए योजनाओं के तहत किये जा रहे कार्यों की एंट्री करने में तेजी लाने को निर्देशित किया। स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने आयुष्मान कार्डों का वितरण अधिक से अधिक करने के निर्देश दिये। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री रवि कुमार साहू, अपर कलेक्टर श्री जी.आर.मरकाम, संयुक्त कलेक्टर श्री ऋषिकेश तिवारी सहित जिला स्तरीय अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
बैठक में कलेक्टर सुश्री गांधी ने चालू खरीफ विपणन वर्ष में किये जा रहे धान खरीदी की समीक्षा करते हुये धान का उठाव और बारदाने की उपलब्धता की जानकारी ली। साथ ही उन्होंने अवैध धान परिवहन पर रोक लगाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये। कलेक्टर ने पेंशन प्रकरणों की जानकारी लेते हुये सेवानिवृत्त अधिकारी, कर्मचारियों के स्वत्वों का भुगतान अंतिम तिथि को करने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिये।
बैठक में कलेक्टर ने गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों की जानकारी लेते हुवे 24 जनवरी को अंतिम अभ्यास में सभी संबंधित विभागो को आवश्यक तैयारियों के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि विधायक कुरूद श्री अजय चन्द्राकर होंगे। कलेक्टर ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर कार्यक्रम स्थल पर बैठक व्यवस्था, साज-सज्जा, साउंड सिस्टम, झाकी प्रदर्शन, बेरिकेटिंग, पेयजल, विद्युत व्यवस्था, फायर ब्रिगेड, एम्बुलेंस सहित सभी आवश्यक व्यवस्थाए सुनिश्चित करने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने सभी शासकीय कार्यालयों में 26 जनवरी को सुबह 7 बजे ध्वजारोहण करने के बाद जिला स्तरीय मुख्य समारोह में शामिल होने कहा है। उन्होंने सभी विभागो के अधिकारियो को ध्वजारोहण के नियमो का पालन करते हुये गरिमामय ढंग से ध्वजारोहण करने कहा है।