जनदर्शन में मिले समस्या,शिकायत और मांग संबंधी आवेदन
कलेक्टर नम्रता गांधी ने आवेदनों पर संवेदनशीलता से कार्यवाही करने संबंधित अधिकारियों को दिये निर्देश
उत्तम साहू/दबंग छत्तीसगढ़िया न्यूज
धमतरी 23 जनवरी 2024/ जिले के दूर-दराज क्षेत्रों से अपनी समस्या, शिकायत और मांग संबंधी आवेदन लेकर जनदर्शन में पहुंचे आवेदकों से कलेक्टर सुश्री नम्रता गांधी ने बारी-बारी से आवेदन लेकर संबंधित अधिकारियों को संवेदनशीलता से उनका निराकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये। जनदर्शन में मुख्यतः इलाज करवाने, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास दिलाने, धान खरीदी का समय बढ़ाने, नया ट्रांसफार्मर लगाने, विभिन्न पेंशन योजनाओं के तहत पेंशन दिलाने, पट्टा में नाम बदलने सहित अवैध प्लॉटिंग रोकने संबंधी आवेदन प्राप्त हुये।