श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा-रामोत्सव के संबंध में बैठक सम्पन्न
उत्तम साहू/दबंग छत्तीसगढ़िया
धमतरी 17 जनवरी 2024/ आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में ’श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा-रामोत्सव’ पर प्रदेश सहित जिले में भी भव्य रूप से भक्तिमय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है। इसके मद्देनजर आज जिला स्तरीय और ब्लाक स्तरियमें श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा रामोत्सव के भव्य एवं भक्तिमय सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन के संबंध में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व धमतरी श्री विभोर अग्रवाल द्वारा बैठक आयोजित किया गया। श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा-रामोत्सव’ का आयोजन जिला और विकासखण्ड स्तर पर किया जाना है। इस मौके पर जनपद पंचायत सीईओ श्री दीपक ठाकुर और अतिरिक्त सीईओ जनपद पंचायत धमतरी तथा मंदिर समिति के अध्यक्ष और सदस्य एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।