मोंहदी में अवैध महुआ शराब बेचने वाले आरोपी के विरुद्ध मगरलोड पुलिस ने किया वैधानिक कार्यवाही
आरोपी से 7 लीटर कच्ची महुआ शराब किमती 700/ रूपये एंव बिक्री रकम 580/ रूपये किया गया जप्त
उत्तम साहू/दबंग छत्तीसगढ़िया न्यूज
धमतरी /मोंहदी - पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर द्वारा अवैध शराब, जुआ सट्टा,अवैध कारोबारियों के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही करने के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मधुलिका सिंह के मार्गदर्शन में एसडीओपी.कुरूद श्री के.के.वाजपेयी के नेतृत्व में मगरलोड पुलिस द्वारा जिले में अवैध शराब पर अंकुश लगाने की कार्यवाही के तहत मगरलोड पुलिस ने ग्राम मोंहदी के गौठान पारा निवासी दुलेश्वर सिन्हा पिता कल्याण सिन्हा उम्र 48 वर्ष जो अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब बनाकर अपने पास रखकर बिक्री करते रंगे हाथ पकड़ा गया।
जिसके पास से 10 लीटर वाली जरीकेन में 07 लीटर महुआ शराब किमती 700/- रूपये एंव बिकी रकम 580/- रूपये जुमला 1280/- रूपये मिलने पर उक्त शराब रखने व बेचने के संबंध में कोई वैध दस्तावेज पेश नही करने पर मौके पर आरोपी के कब्जे से बिकी करने रखें 07 लीटर अवैध महुआ शराब एंव बिकी रकम 580/- रू० को जप्त कर अपराध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध क्रमांक 23/2024 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट कायम कर विवेचना में लेकर आरोपी दुलेश्वर सिन्हा को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया हैं, उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी मगरलोड निरी.राजेश जगत, सउनि०अजय बनारसी, प्रआर.दीनू मारकंडे, आर.मनोहर गायकवाड़, मआर.सीता ध्रुव का विशेष योगदान रहा।