पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर ने पुलिस कार्यालय धमतरी में किया ध्वजारोहण
जिले के शहीदों का पावन स्मरण कर शहीद के परिजनों का किया गया सम्मान
धमतरी/ गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय धमतरी में एसपी प्रशांत ठाकुर द्वारा ध्वजारोहण किया गया,इस दौरान पुलिस जवानों ने तिरंगे को सलामी दी,इस मौके पर पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त पुलिस कर्मियों को बधाई देकर सत्यनिष्ठा पूर्वक अपने दायित्वों व कर्तव्यों के निर्वहन हेतु प्रेरित किया गया, इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस मधुलिका सिंह, उप पुलिस अधीक्षक सुश्री नेहा पवार,भावेश साव,रक्षित निरीक्षक श्री दीपक शर्मा,एसआरसी.निरी.(अ)लक्ष्मी ध्रुव,स्टेनो अखिलेश शुक्ला,मुख्य (उनि.)लिपिक सनत वर्मा,आंकिक सउनि.(अ)चन्द्र भूषण साहू,उनि.सूरज साहू,सउनि.दिनेश चंदेल, राकेश मिश्रा, प्रेम लाल सिन्हा,राजश्री तुर्रे, लता राजपूत सहित कार्यालय के सभी पुलिस अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।
इसी कड़ी में जिले के सभी थाना,चौकियों में प्रभारियों द्वारा अपने अपने थाना चौकियों में ध्वजारोहण किया गया।
पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा पुलिस लाईन धमतरी में प्रतिवर्ष की भांति जिले के शहीद के परिजनों से भेंट कर उनका कुशलक्षेम जाना गया।और पुलिस अधिकारियों के साथ शहीद के परिजनों ने भोजन ग्रहण किया बाद उनके परिजनों को शॉल,श्रीफल से सम्मान किया गया है।