छत्तीसगढ़ शराब घोटाला में पूर्व कांग्रेसी मंत्रियों समेत 71 लोगों पर FIR दर्ज..देखें नाम

 छत्तीसगढ़ शराब घोटाला में पूर्व कांग्रेसी मंत्रियों समेत 71 लोगों पर FIR दर्ज..देखें नाम




रायपुर/ छत्तीसगढ़ शराब घोटाला मामले ने पूरे देश का ध्यान खिंचा था। अब एक बार फिर से इस मामले में नया मोड़ आ गया है। 

बता दें कि ईडी की शिकायत के बाद अब एफआईआर दर्ज कर लिया गया है। दर्ज एफआईआर में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7 और 12, 420, 467, 468, 471 और 120 बी की लगाया गया है। इस मामले में 70 नामजद लोगों पर केस दर्ज हुआ है। इन 70 लोगों के बाद अन्य लोगों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है।

ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ में ईडी की टीम 2019 से 2022 के बीच हुए शराब घोटाले की जांच कर रही है। जिसमें CSMCL द्वारा डिस्टिलरों से रिश्वत लेकर‌ बेहिसाब कच्ची देशी शराब की बिक्री का ब्यौरा है। इतना ही नहीं इस नेक्सेस के लिए डिस्टिलर्स से रिश्वत ली गई ताकि उन्हें कार्टेल बनाने और बाजार में हिस्सेदारी तय करने की अनुमति मिल सके।

एफएल-10 ए लाइसेंस धारकों से कमीशन, जिन्हें विदेशी शराब खंड में भी पेश किया गया था। इन सब को मिलाकर ईडी ने दावा किया है कि छत्तीसगढ़ में 2100 करोड़ से ज्यादा का शराब घोटाला हुआ है।

इन दिग्गज नेताओं पर एफआईआर दर्ज




#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !