नाबालिग युवती की अपहरण कर गैंगरेप...पांच आरोपी गिरफ्तार
जशपुर/ नाबालिग बच्ची एक कार्यक्रम में शामिल होकर घर लौट रही थी, तभी पांच बदमाशों ने युवती का अपहरण कर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है। पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस ने पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.मामला जशपुर जिले के बागबहार थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार बागबहार थाना क्षेत्र में पीड़िता नाबालिग ने शिकायत दर्ज कराई है। पीड़िता ने बताया कि वह बीती रात पंचायत भवन के समीप कार्यक्रम में शामिल होकर घर लौट रही। इसी दौरान ग्राम बिरीमडेगा के रहने वाले राकेश तिर्की पिता स्वर्गीय मंगल साय (21), सबल एक्का पिता निर्दाेष एक्का (19), अमित एक्का पिता राजाराम एक्का (20), सचिन तिर्की पिता बाबूलाल तिर्की (21), दीपक तिर्की पिता करण तिर्की (21) ने अपहरण कर उसके साथ सामुहिक दुष्कर्म किया। वारदात के बाद सभी फरार हो गए।
मामले में पीड़िता ने इसकी जानकारी परिजनों को दी। जिसके बाद थाने पहुंचकर बदमाशों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। पीड़िता के शिकायत के बाद पुलिस ने पाचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। बागबहार थाना पुलिस ने सभी बदमाशों के विरुद्ध अपहरण, सामूहिक दुष्कर्म और पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लियाहै।