विकसित भारत संकल्प यात्रा
जिले में आयोजित संकल्प शिविरों में लाभान्वित हितग्राहियों ने बताई अपनी कहानी अपनी जुबानी
स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयुष्मान कार्ड बनाया गया, मरीजों की जांच कर दी गई निःशुल्क दवाई
जिले के चारों विकासखंड के 12 गांवों में आयोजित किए गए संकल्प शिविर
धमतरी/ 06 जनवरी 2024/ कलेक्टर सुश्री नम्रता गांधी के निर्देश पर विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आज जिले के चारों विकासखण्डों के 12 गांवों में संकल्प शिविर लगाये गए। इनमें धमतरी विकासखण्ड के सांकरा, डोड़की, कुरूद विकासखण्ड के चर्रा, कोकड़ी, मगरलोड विकासखण्ड के मड़ेली, मोहंदी, बेलरदोना, बेलोरा और नगरी विकासखण्ड के भैंसमुंड़ी, उमरगांव, संबलपुर तथा नवागांव स. शामिल हैं।
इन शिविरों में जहां शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी अधिकारियों द्वारा दी गई, वहीं स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयुष्मान कार्ड बनाया गया और मरीजों की जांच कर निःशुल्क दवाई भी वितरित की गई। इसके अलावा प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत विशेष पिछड़ी जनजातियों के हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया हितग्राहियों ने अपनी कहानी अपनी जुबानी बताई।
इनमें राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान से लाभान्वित मोहंदी की लेखनी सिन्हा, उमरगांव की लता साहू, प्रधानमंत्री आवास योजना से लाभान्वित खुदुरपानी भैंसामुड़ा की देवकी बाई, उमरगांव के वदेदास मानिकपुरी, गाढ़ाडीह के भंवरलाल कंवर सहित महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना से लाभान्वित उमरगांव के सुकदेव कमार ने अपनी कहानी सुनाई।