कलेक्टर सुश्री नम्रता गांधी ने विभागीय योजनाओं और गतिविधियों की समीक्षा कर समय सीमा में गुणवत्ता पूर्वक पूरा करने के दिए निर्देश

 

 कलेक्टर सुश्री नम्रता गांधी ने विभागीय योजनाओं और गतिविधियों की समीक्षा कर समय सीमा में गुणवत्ता पूर्वक पूरा करने के दिए निर्देश 

प्रधानमंत्री जनमन,विकसित भारत संकल्प यात्रा, स्वास्थ्य, शिक्षा,पी एम आवास,नलजल योजना सहित जिले में चल रहे कार्यों की ली जानकारी

उत्तम साहू/दबंग छत्तीसगढ़िया न्यूज 

धमतरी/ 06 जनवरी 2024/ कलेक्टर सुश्री नम्रता गांधी ने आज प्रधानमंत्री जन मन, विकसित भारत संकल्प यात्रा, स्वास्थ्य, शिक्षा, नलजल योजना सहित जिले के विभिन्न विभागों में संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि शासन की योजनाओं का क्रियान्वयन जमीनी स्तर पर सभी के समन्वय से करना है। अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि शासन की योजनाओं का क्रियान्वयन प्राथमिकता से हो और पात्र हितग्राहियों को इसका लाभ पहुंचे। कलेक्टर सुश्री गांधी ने प्रधानमंत्री जनमन योजना की समीक्षा करते हुए विशेष पिछड़ी जनजाति के सर्वे, इनका आधार पंजीयन को प्राथमिकता से करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आधार पंजीयन में दिक्कत आ रही हो, तो संबंधित अधिकारी क्षेत्र में जाकर विशेष शिविर आयोजित करें। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री उज्जवला योजना और प्रधानमंत्री आवास योजना से लाभान्वित एवं छूटे हुए विशेष पिछड़ी जनजाति वर्ग के हितग्राहियों की जानकारी ली और अधिकारियों को निर्देशित किया कि छूटे हुए हितग्राहियों को लाभान्वित करने हेतु कार्ययोजना बनाकर काम करें और इसकी जानकारी से उन्हें अवगत करायें। 

कलेक्टर सुश्री गांधी ने जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा करते हुए जिले के विशेष पिछड़ी जनजाति वाले क्षेत्रों में अब तक पूर्ण एवं अपूर्ण कार्यों की जानकारी ली और अधिकारियों को निर्देशित कि छूटे हुए गांवों की कार्ययोजना बनाकर प्रस्तुत किया जाए।

इसके साथ ही गांव में पानी की पूर्ति बाधित करने वालों पर कार्यवाही करने के निर्देश भी कलेक्टर ने दिये। महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए जिले में संचालित कुल आंगनबाड़ी केन्द्र, भवनों की स्थिति, नवीन भवनों हेतु किये जा रहे कार्यों, पोषण, एनीमिया आदि से बचाव हेतु किये जा रहे कार्यों के बारे में जानकारी ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिये। विशेष पिछड़ी जनजाति वाले क्षेत्रों में सुगम आवागमन हेतु प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत् अधिक से अधिक सड़कों को जोड़ने के निर्देैश दिये। उन्होंने कहा कि वनक्षेत्र में अगर कोई दिक्कत आ रही हो तो संबंधित अधिकारी समन्वय बनाकर समस्याओं का निराकरण करें।

कलेक्टर सुश्री नम्रता गांधी ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से जिले में टीबी और सिकलिन के मरीजों की जानकारी ली और उनका उपचार प्राथमिकता से करते हुए उन्हें दवाइयां उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। सुश्री गांधी ने उच्च कार्यलय से प्राप्त पत्रों का समय सीमा में गुणवत्ता पूर्वक निराकरण करने के निर्देश दिए।

बैठक में अपर कलेक्टर श्री जी आर मरकाम, संयुक्त कलेक्टर श्री ऋषिकेश तिवारी सहित जिला स्तरीय अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !