शिक्षक के खिलाफ FIR के आदेश..आदिवासी छात्रावास की छात्राओं से छेड़छाड़ का मामला
कोरबा/ जिले के आदिवासी छात्रावास की छात्राओं के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. इस मामले में शिक्षक संदीप अग्रवाल पर सहायक आयुक्त ने एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है. यह मामला कटघोरा थाना क्षेत्र के ग्राम घरीपखना का है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
बता दें कि कुछ दिनों पहले ग्राम घरीपखना के प्रीमेट्रिक आदिवासी छात्रावास में दो बच्चियों ने शिक्षक पर छेड़छाड़ का आरोप लगया था. अधिक्षिका की शिकायत पर आदिवासी विकास कोरबा ने जांच टीम गठित कर जांच के बाद दोषी पाए जाने पर शिक्षक संदीप अग्रवाल को निलंबित किया गया था.
इस मामले में अब आदिवासी विकास कोरबा के सहायक आयुक्त ने दोषी शिक्षक पर स्थानीय थाना कटघोरा में एफआईआर दर्ज करने का आदेश जारी किया है.