सुखराम नागे कालेज नगरी में हिन्दी विभाग द्वारा मनाया गया विश्व हिन्दी दिवस
उत्तम साहू/दबंग छत्तीसगढ़िया न्यूज
नगरी/ शासकीय सुखराम नागे महाविद्यालय नगरी में हिंदी विभाग द्वारा प्रभारी प्राचार्य प्रोफेसर मोहित कुर्रे के निर्देशन में हिंदी विभाग के विभागाअध्यक्ष डॉक्टर अंबा शुक्ला के संयोजन में विश्व हिंदी दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया। उक्त कार्यक्रम में उपस्थित रहे प्रो. कौशल नायक, प्रो.लालमन बेरवंश, डॉ.गायत्री साहू, डॉ. दीपा देवांगन, प्रो. ओमिन निषाद छात्र दीपांशु दीवान,खिलेश नेताम,ने भाषा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए अपनी स्वरचित कविता प्रस्तुत की। साथ ही हिंदी विभाग के समस्त छात्र एवं छात्राओ ने कार्यक्रम में हिंदी के महत्व को सारगर्भित रूप में व्याख्यांस किया कार्यक्रम का सफल संचालन हिमांशु कोसरे ने किया।