फरसियां.. महामाया मंदिर परिसर में भाजपाइयों ने चलाया स्वच्छता अभियान
उत्तम साहू/दबंग छत्तीसगढ़िया न्यूज
नगरी/ भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगतप्रकाश नड्डा के आह्वान पर स्वच्छता कार्यक्रम चलाया जा रहा है,इसी परिप्रेक्ष्य में मां माहामाया मंदिर परिसर में स्वच्छता अभियान गया। बता दें कि 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम आयोजित है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है भगवान की भक्ति के बाद सबसे बड़ी भक्ति स्वच्छता है और 2014 मे पुरे देश में उन्होंने स्वच्छता कार्यक्रम चलाया इस लिए रामलला के प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व पुरे देश में 14 जनवरी मकर संक्रांति से 22 जनवरी तक पुरे देश में भारतीय जनता पार्टी द्वारा स्वच्छता कार्यक्रम प्रारंभ किया गया है।
इस अवसर पर भाजपा के जिला मंत्री एवं कार्यक्रम के जिला संयोजक राजेन्द्र गोलछा,मंडल के महामंत्री ह्रदय साहू,राजू गोसाईं,अध्यक्ष जवाहर लाल, उपाध्यक्ष गजानंद कश्यप, महासचिव,नीरज सोन, भीमसेन गजेन्द्र,मनीष साहू, अरुण प्रजापति, श्रीमती कमला प्रजापति,देवकी सोन , लक्ष्मी साहू आदि सभी उपस्थित रहे।