अंबागढ़ चौकी में शौर्य दिवस धूम धाम से मनाया गया

अंबागढ़ चौकी में शौर्य दिवस धूम धाम से मनाया गया


उत्तम साहू/दबंग छत्तीसगढ़िया न्यूज 

रायपुर/ छत्तीसगढ़ के अंबागढ़ चौकी- में भीम कोरे गांव में शहीद जवानों के शहादत में शौर्य दिवस मनाया गया, हजारों समता सैनिक दल के द्धारा उन महान योद्धाओं को याद नमन किया गया, इस बौद्ध मेले का आयोजन परिवर्तन जन कल्याण समिति के संस्थापक श्री लव कुमार रामटेके जी के मार्ग दर्शन में आयोजन किया गया जिसमे आस पास के लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए, मेला में मुख्य रूप से भिलाई इस्पात संयंत्र के एस सी एस टी फॉउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील रामटेके जी समता सैनिक दल छत्तीसगढ अध्यक्ष आनद रामटेके और छत्तीसगढ़ मानव अधिकार फाउंडेशन दुर्ग संभाग अध्यक्ष हेमंत केसरिया उपाध्यक्ष संजय शुक्ला परमेश्वर शर्मा राकेश कुमार सिंह प्रमिला खालको, नूर गफ्फार समाज सेवी आदि लोगो ने शामिल हुए,

कार्यक्रम को संबोधित करते हुवे संजय शुक्ला ने कहा की इंसान सब एक है लेकिन समाज के कुछ चंद लोगों के वजह से आज हमारा समाज जाति में बांट कर रह गया है इस खाई को अब समाप्त करना होगा इसके लिए हम सभी को भेद भाव भुला कर एक होने के जरूरत है

प्रमिला खालको ने शिक्षा पर जोर देते हुवे कहा की जाती धर्म बाद में है पहले हम इंसान है इसलिए सभी को शिक्षित होना बहुत जरूरी है दुर्ग संभाग अध्यक्ष हेमंत केसरिया ने संबोधित करते हुवे लोगों से अनुरोध किया कि आप एक रोटी काम खाओ एक कपड़ा काम पहनो लेकिन आपने बच्चो को शिक्षित जरूर करे 500 हमारे महार सैनिकों ने 28 हजार पेशवाओ को हरा कर हमे जो आजादी दी है उससे समाज को नही भूलना चाहिए हमारे लोगो के पास हुनर की कमी नही है हमारे लोगों के हुनर को जो लोग रोक रखे थे इसलिए लोगों को पता ही नही था की महारो में कितना शक्ति है इसलिए अंग्रेजो को महार रेजीमेंट का स्थापना करना पड़ा हम आज बहुत ही मुश्किल समय में आ खड़े है जो सरकार संविधान बदलने की बात कर रहा है जिस संविधान से लाखो साल के दलित पिछड़े आदिवासी पसमंधा कामगार कमेरा समाज को जीने का हक अधिकार दिया है सरकार मूलनिवासी समाज को फिर लाखो साल पुरानी परंपरा को धकेलना चाह रही है शिक्षा को मंहगी इसी लिए जा रहा है की दलित पिछड़े आदिवासी समाज के बच्चे शिक्षित न हो यदि ये लोग पड़ लिख लेंगे तो सरकार से सवाल करेंगे की देश को आप किस दिशा में ले जा रहे देश को आप एक धर्म का देश बनाना चाहते है हम सभी को एक जुट होना चाहिए तभी भारत का सविधान बचेगा सविधान बचेगा तब हम लोग बचेंगे।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !