नगरी में वाहन चालकों के हड़ताल का दुसरा दिन..नए कानून को लेकर ड्राइवरों में आक्रोश

 


नगरी में वाहन चालकों के हड़ताल का दुसरा दिन..नए कानून को लेकर ड्राइवरों में आक्रोश

अगर सरकार ने जल्द कोई निर्णय नहीं लिया तो महंगाई बढ़ने के साथ ही जन जीवन अस्त-व्यस्त होने की भी संभावनाएं है


उत्तम साहू/दबंग छत्तीसगढ़िया न्यूज 

नगरी/ ‌नए हिट एंड रन कानून को लेकर नगरी ब्लाक के सभी ड्राइवर ने इस काले कानून के खिलाफ में दो दिनों से हड़ताल में चले गए ड्राइवर के हड़ताल से ट्रक मिनी डोर यात्री बस सभी तरह की गाड़ियां बंद हो चुकी है इससे आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गई है, यात्री बस बंद होने से यात्रियों की मुश्किलें बढ़ गई है, उल्लेखनीय है कि देश में लागू हुए हिट एंड रन के नए कानून को लेकर ड्राइवरों में काफी विरोध देखने को मिल रहा है। ट्रांसपोर्टरों और ट्रक ड्राइवरों के हड़ताल का असर अब पेट्रोल पंप के साथ साथ अब बाजार पर भी दिखाई देने लगा है,हड़ताल में डीजल और पेट्रोल टैंकरों के साथ-साथ आयात निर्यात होने वाले खाद्यान्न सामग्रियों की आपूर्ति पूरी तरह से ठप पड़ गयी है।

वहीं, प्रदर्शन कर रहे चालकों का कहना है कि सरकार इस काले कानून को वापस ले क्यूंकि एक्सीडेंट की घटना ड्राइवर कभी भी जानबूझकर नहीं करते हैं। दुर्घटना के बाद चालक मौके से नहीं भागेगा,तो जमा भीड़ मारपीट करने के साथ कई बार ड्राइवर की जान तक ले लेती है। इसलिए वाहन चालक के खिलाफ एक्सीडेंट करने पर कानून में किए जा रहे संशोधन को निरस्त करने की मांग किए हैं, इस काले कानून को लेकर अगर सरकार ने जल्द कोई निर्णय नहीं लिया तो महंगाई बढ़ने के साथ जन जीवन अस्त-व्यस्त होने की भी संभावनाएं है।


#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !