नगर के वार्ड क्रं 12 में हुआ राशन दुकान का शुभारंभ
उत्तम साहू
नगरी/ नगर पंचायत नगरी द्वारा शहर के प्रत्येक वार्ड में उचित मूल्य राशन दुकान संचालन की व्यवस्था की जा रही है जिसके तहत आज नगर पंचायत नगरी के वार्ड क्रमांक 12 सुभाष चंद्र बोस वार्ड में उचित मूल्य कि राशन दुकान का शुभारंभ नगर पंचायत अध्यक्ष आराधना शुक्ला पार्षद पूनम बलजीत छाबड़ा अश्वनी निषाद भूपेंद्र साहू प्रकाश पुजारी द्वारा किया गया वार्ड में नए राशन दुकान संचालक होने से हितग्राहियों को अब रियायती दर पर खाद्यान्न लेने के लिए दूसरे वार्ड में जाना नहीं पड़ेगा वार्ड पार्षद पूनम बलजीत छाबड़ा ने बताया कि पहले वार्ड वासियों को वार्ड क्रमांक 8 डिपो रोड में अपना खाद्यान्न लेने जाना पड़ता था जिससे उन्हें अत्यधिक तकलीफों का सामना करना पड़ता था हम पार्षदों ने अपनी पार्षद निधि से₹800000 का भवन बनकर इसे सोसाइटी संचालन के लिए वार्ड वासियों को दिया है जिस में नगर पंचायत अध्यक्ष आराधना शुक्ला अश्वनी निषाद प्रकाश पुजारी भूपेंद्र साहू व मेरी स्वयं की पार्षद निधि से यह भवन निर्माण कराया गया है अभी तक इस वार्ड क्रमांक 10.11.12.13.14.15. के लोगों को दूसरे वार्ड के दुकान में राशन लेने के लिए आश्रित थे नया राशन दुकान खुल जाने से वार्ड वासियों को आब अपने ही वार्ड में राशन मिल सकेगा व इस राशन दुकान का संचालन हमारी सरकार की योजना महिला सशक्तिकरण के उद्देश्य से स्वयं सहायता समूह की बहनों को इस राशन दुकान का संचालन करने का अवसर दिया गया है धनलक्ष्मी स्वयं सहायता समूह की अध्यक्ष हेमलता यादव सचिव कलावती साहू व समूह की बहनों ने हम पार्षदों को असशास्त किया है कि हमारे द्वारा वार्ड के हितग्राहियों को समय सीमा पर राशन उपलब्ध कराया जाएगा व हफ्ते के सातों दिन हमारे द्वारा इस दुकान का संचालन किया जाएगा शुभारंभ कार्यक्रम में पूर्व पार्षद बलजीत छाबड़ा मोहन वर्मा बृजलाल साहू शैलेश यादव रोशन साहू दीनदयाल यादव रेणुका शर्मा आदि वार्डवासी उपस्थित थे।