प्रधानमंत्री जनमन योजना
एकीकृत ग्राम योजना निर्माण कार्य के लिये मगरलोड और नगरी विकासखण्ड के 12 ग्रामों का चयन किया गया है
उत्तम साहू
धमतरी 20 फरवरी 2024/ कलेक्टर नम्रता गांधी के निर्देश पर प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत एकीकृत ग्राम योजना निर्माण एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिये जिले के धमतरी, मगरलोड और नगरी विकासखण्ड के 12 ग्रामों का चयन किया गया है। इनमें मगरलोड विकासखण्ड के ग्राम बिरझुली, खड़मा, भंडारवाड़ी तथा धमतरी विकासखण्ड के ग्राम भोयना और नगरी विकासखण्ड के ग्राम कसपुर, घुरावड़, बिरनासिल्ली,पंडरीपानी,बगरूमनाला कौहाबाहरा,कल्लेमेटा एवं राजपुर शामिल है।