हरदी भाटा में न्योता भोजन पोषण शक्ति योजना प्रारंभ
उत्तम साहू
नगरी/ माध्यमिक शाला हरदी भाटा में प्रधानमंत्री पोषण शक्ति न्योता भोजन योजना के पहले दिन जनसहभागिता से श्री रतनू निषाद हरदी भाटा के द्वारा केला,अंगूर का वितरण किया गया। बच्चों को नेवता भोजन एवं पोषक तत्व के संबंध में विस्तृत जानकारी एवं चर्चा किया गया बच्चे अंगूर एवं केला खाकर प्रसन्न एवं खुश हुए। इस अवसर पर संकुल हरदीभाटा समन्वयक श्री लोमश साहू,प्रधान पाठक श्री नंद लाल कश्यप,रोहित लहरे,शिक्षक श्री मती अंजना बेस,प्रतिभा देहारी,ममता शिहसार,श्रद्धा गोस्वामी, राखी ध्रुव, त्रिवेणी, संतोषी, सुलोचना एवम ग्राम वासी उपस्थित रहे।