राजिम कुंभ मेला के मद्देनजर
मगरलोड के देशी/विदेशी मदिरा दुकान को 14 दिनों तक बंद रखने का आदेश... 24 फरवरी से 8 मार्च तक शुष्क दिवस घोषित
उत्तम साहू
धमतरी / 24 फरवरी 2024/छत्तीसगढ़ शासन वाणिज्यिक कर (आबकारी) विभाग मंत्रालय महानदी भवन, नवा रायपुर द्वारा राजिम कुंभ मेला के दौरान देशी, विदेशी मदिरा दुकान राजिम (बाह्य) को मेला प्रारंभ 24 फरवरी 2024 से 08 मार्च 2024 तक कुल 14 दिवस राजिम मेला क्षेत्र के आसपास देशी एवं विदेशी मदिरा दुकान राजिम (बाह्य) को बंद रखने हेतु आदेशित किया गया है।
उक्त आदेश के परिपालन में धमतरी जिले के देशी एवं विदेशी मदिरा दुकान मगरलोड को 24 फरवरी से 08 मार्च तक कुल 14 दिवस तक बंद रखने हेतु शुष्क दिवस घोषित किया गया है।