किसान बाजार बना फ्रेश बाजार..कलेक्ट की पहल पर 19 फ़रवरी से होगा शुरू
कलेक्टर ने जिलेवासियों से फ्रेश बाजार से खरीदी करने की अपील
उत्तम साहू
धमतरी 17 फरवरी 2024/कलेक्टर सुश्री नम्रता गांधी की पहल पर स्थानीय पुरानी कृषि उपज मण्डी परिसर में किसान बाजार को पुनः प्रारंभ किया जा रहा है। कलेक्टर सुश्री नम्रता गाँधी ने किसान बाजार को नये रूप में प्रस्तुत करते हुए इसे फ्रेश बाजार की संज्ञा दी हैँ। इसके लिये कलेक्टर ने फ्रेश बाजार में साफ-सफाई, बिजली, पानी, पार्किंग इत्यादि व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश कृषि, नगर निगम, उद्यानिकी एवं संबंधित अधिकारियों को दिए है।
बता दे की फ्रेश बाजार में शहर के आसपास के 15 किलोमीटर के दायरे में आने वाले किसान अपने साग-सब्जी, फल और अन्य उत्पाद का विक्रय सुबह 7 से 10 बजे तक कर सकेंगे। इससे आसपास के लोगों को ताजी सब्जियां मिलेंगी, साथ ही किसानों को अपने उत्पादन कर सही मूल्य भी मिल सकेगा।
कलेक्टर सुश्री गाँधी ने सभी जिलेवासियो से आग्रह किया हैँ की वे अपने उपयोग के साग-सब्जी, फल आदि फ्रेश बाजार से ही खरीदे ताकि इन किसानो को आर्थिक लाभ मिल सके और हमें ताजी एवं शुद्ध साग सब्जी फल मिल सके। उन्होंने सभी को 19 फ़रवरी सुबह 7 बजे फ्रेश बाजार में आने आमंत्रित किया हैँ।