यूनिक फेस्टिवल 2024 का आयोजन..सांस्कृतिक कार्यक्रम,बाल मेला,विज्ञान प्रदर्शनी, दीक्षांत समारोह का हुआ समावेश

 


यूनिक फेस्टिवल 2024 का आयोजन..सांस्कृतिक कार्यक्रम,बाल मेला,विज्ञान प्रदर्शनी, दीक्षांत समारोह का हुआ समावेश

उत्तम साहू 

धमतरी/ नगरी- यूनिक रीड इंग्लिश मीडियम स्कूल बेलरगांव में दसवां वार्षिक उत्सव *यूनिक फेस्टिवल 2024* का आयोजन सांस्कृतिक रंगमंच में हुआ,कार्यक्रम के शुभारंभ पर स्कूली बच्चों ने संगीत में सरस्वती वंदना के साथ स्वागत गीत,राजकीय गीत और प्रेरणा गीत की प्रस्तुति दी !कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हुमित लिमजा उपाध्यक्ष नगरी ज.प. थे,अध्यक्षता उमेंद्र मरकाम सरपंच ग्रां पा बेलरगांव ने किया,विशेष अतिथि पोखराज कश्यप, लीलांबर साहू,अमर सिंह पटेल,महेंद्र कुमार साहू,डोमार सिंह साहू,केशव माधव साहू, राजेश कश्यप,अनीता मरकाम, रवि साहू,साकेत साहू एवं प्रिंट व वेब मीडिया से मोरध्वज सेन व नारद साहू थे! सभी का स्वागत चंदन वंदन पुष्प माला से हुआ!

रंग बिरंगी लाइट की रोशनी और डिजिटल स्क्रीन से सजे आकर्षक मंच पर स्कूली बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी, मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि,सांस्कृतिक कार्यक्रम बाल मेला, विज्ञान प्रदर्शनी, दीक्षांत समारोह के साथ अन्य प्रदर्शन को एक ही मंच पर कम समय में लोगों के समक्ष प्रस्तुत करना ही इस विद्यालय के कार्यक्रम का नाम यूनिक फेस्टिवल है यह कार्य-शाला,बच्चों के प्रजेंटेशन स्किल डेवलपमेंट पर आधारित शिक्षा का स्वरुप है जिससे बौद्धिक एवम मानसिक विकास होता है!            

 तत्पश्चात प्री प्रायमरी (केजी-2) के बच्चे जो इस सत्र के पढ़ाई को पूर्ण कर आगामी सत्र में कक्षा 1st में प्रवेश करेंगे, जिनका दीक्षांत समारोह हुआ जहां बच्चों को ग्रेजुएशन गाउन में मेडल व सर्टिफिकेट वितरण किया गया साथ ही सत्र 2022- 23 का सभी कक्षा के प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थीयों को भी सम्मानित,अतिथियों के कर कमलों से मेडल व सर्टिफिकेट द्वारा किया गया!इसी क्रम में इस वर्ष के वार्षिक खेल उत्सव में भाग लिये चारों टीम जल,वायु,भूमि, अग्नि के विजेता टीम के विद्यार्थी जो की खो खो,कबड्डी,क्रिकेट, टेनिस, दौड़, गोला फेंक,ऊंची व लम्बी कूद के विजयी प्रतिभागियों को मेडल व सर्टिफिकेट दिया गया!

वहीं मंच के सामने मैदान के एक किनारे में सजा हुआ विज्ञान प्रदर्शनी, जिसमे बच्चें चंद्रयान मिशन, स्मार्ट सीटी, सिक्योरिटी अलार्म सिस्टम, हाइड्रो इलेक्ट्रिक सिस्टम, मैगनेटिक पेंडुलम इत्यादि!तो दूसरे तरफ यूनिक मेला के छोटे-छोटे बच्चों का स्टाल जहां पर छत्तीसगढ़ व्यंजन के साथ साथ चाइनीज फूड, साउथ इंडियन फूड का भी स्टाल था,व्यंजन गरमा गरम उपलब्ध था ,मंच के प्रवेश द्वार प्राइमरी के बच्चों द्वारा बनाया गया ड्राइंग,पेंटिंग, क्ले आर्ट ,पेपर आर्ट, से सज्जित था, इस मेला में बच्चों के द्वारा निकाला गया देवता झांकी (आंगा डांग) से दर्शक दीर्घा मंत्र मुग्ध हुए संध्याकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ दर्शन गीत के माध्यम से लोक परंपरा और संस्कृति को नृत्य के माध्यम से दिखाया गया, जहां महाभारत से द्रोपती चीर हरण का प्रदर्शन हुआ,कार्यक्रम में नृत्य,गीत, प्रहसन सामाजिक परिवेश पर आधारित रहा! मंच संचालन वर्षा देवांगन व अजय कुमार डेविड और स्कूली बच्चों ने किया! कार्यक्रम को सफल बनाने में समस्त स्टाफ ,यश साहू ,गौतम दास ,ओम दास, ममता साहू, नम्रता साहू, लक्ष्मी कौशिक , उर्वशी साहू, रितु बाला कौशिक, खेमिन साहू,चेतना साहू, देविका साहू,कुलेश्वर विश्वकर्मा, का योगदान सराहनीय रहा !कार्यक्रम को जीवंत रूप देने में स्कूल प्रबंधक गोपाल सिंह सेमराई एवम दिव्यांश चोपड़ा का विशेष भूमिका रहा!

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !