23 फरवरी को संत शिरोमणि गाडगे जयंती एवं महाधिवेशन का आयोजन
उत्तम साहू
नगरी/ कोसरिया धोबी समाज सिहावा परिक्षेत्र में इस वर्ष समाज के महान संत शिरोमणि गाडगे बाबा जी की जयंती 23 फरवरी 2024 को सभी समाजजनों की उपस्थिति में आयोजित किया जाएगा,सर्वप्रथम सामाजिक भवन हिंछापुर में स्वजातीय जनों का स्वागत पूजन आरती शोभा यात्रा के रूप में माताओं बहनों की कलश यात्रा के बाद सामाजिक भवन में विचार संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा । कार्यक्रम के पश्चात प्रसाद वितरण किया जाएगा । इसके बाद 25 फरवरी 2024 को सामाजिक भवन हिंछापुर में ही कोसरिया धोबी समाज छत्तीसगढ़ और ओडिसा राज्य का वार्षिक महाधिवेशन आयोजित किया जाएगा जिसमें 9 परिक्षेत्र के स्वजातीय बंधु बांधव माता बहनें और युवक युवतियां शामिल होंगे । महाधिवेशन में सामाजिक आय व्यय का लेखा जोखा सामाजिक समस्याओं का निराकरण प्रतिभावान विद्यार्थियों को प्रोत्साहन राशि का वितरण तथा विवाह योग्य युवक युवतियों का परिचय और अन्य सामाजिक मुद्दों पर चर्चा तथा विचार विमर्श किया जाएगा ।
सभी क्षेत्रों के समाजजनों का स्वागत सम्मान तथा पूर्व में समाज के प्रमुख पदों पर रहकर समाज सेवा करने वाले पदाधिकारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा । महाधिवेशन हेतु सिहावा परिक्षेत्र के सामाजिक जनों द्वारा तैयारी शुरू कर दी गई है उक्त जानकारी समाज के परिक्षेत्र सचिव मनोज कुमार नागे ने दी तथा उन्होंने सभी परिक्षेत्र के समाज जनों से अधिक से अधिक संख्या में महाधिवेशन में उपस्थिति प्रदान करने की अपील की है ।