प्रतिबंधित नशीली टेबलेट के साथ एक आरोपी को कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार

 


प्रतिबंधित नशीली टेबलेट के साथ एक आरोपी को कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार

आरोपी के विरूद्ध धारा 21(ख) नारकोटिक एक्ट के तहत किया गया अपराध पंजीबद्ध

आरोपियों के कब्जे से SPAS- TRANCAN PLUS WEX CARE लिखा 06 नग खाली पत्ता(प्रत्येक में 03-03पत्ता) एवं एक पारदर्शी पॉलीथीन में खुला 117 नग (कैप्सूल) मनःप्रभावी औषधी कुल नशीली कैप्सूल 117 नग पॉलीथीन सहित वजनी 72 ग्राम एवं मनः प्रभावी औषधि वजन 45.045 ग्राम कीमती 760 रूपये एवं आरोपी के कब्जे से बिक्रीरकम8200/-रूपये को किया गया जप्त

उत्तम साहू 

धमतरी / दिनाँक 21.02.24 को मुखबिर सूचना मिला कि आमातालाब रोड तालाब पार धमतरी के पास में एक व्यक्ति अवैधानिक रूप से प्रतिबंधित नशीली कैप्सूल का बिक्री करने की सूचना पर तत्काल हम.स्टाफ गवाहों के साथ मौके पर पहुँचकर घेराबंदी कर आरोपी गौतम उर्फ गोलु राजपुत पिता जयसिंह राजपुत उम्र 38 वर्ष साकिन आमातालाब रोड पोस्ट ऑफिस वार्ड थाना सिटी कोतवाली जिला धमतरी को पकड़कर का विधिवत सम्पूर्ण कार्यवाही पर आरोपी सदर के कब्जे से एक पारदर्शी प्लास्टिक डिब्बा में (Dicyclomine Hydrochloride, Tramadol Hydrochloride & Acetaminophen Capsules)SPAS- TRANCAN PLUS WEX CARE लिखा 06 नग खाली पत्ता (प्रत्येक में 03-03 पत्ता) एवं एक पारदर्शी पॉलीथीन में खुला 117 नग (कैप्सूल) मनः प्रभावी औषधि था। कुल नशीली कैप्सूल 117 नग पॉलीथीन सहित वजनी 72 ग्राम एवं मनः प्रभावी औषधि वजन 45.045 ग्राम कीमती 760 रूपये एवं आरोपी के कब्जे से बिक्री रकम 8200/- रूपये मिलने पर गवाहों के समक्ष मौके पर जप्त कर विधिवत कार्यवाही कर सीलबद किया गया है। आरोपी गौतम उर्फ गोलु राजपूत का कृत्य नारकोटिक एक्ट के पाये जाने से थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक :- 92/24,धारा 21 (ख) नारकोटिक एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया गया हैं। 

आरोपी गौतम उर्फ गोलु राजपुत पिता जयसिंह राजपुत उम्र 38 वर्ष साकिन आमातालाब रोड पोस्ट ऑफिस वार्ड थाना सिटी कोतवाली जिला धमतरी(छ.ग.)

उक्त कार्यवाही में डीएसपी.परि.विंकेश्वरी पिंदे,थाना प्रभारी धमतरी निरी.ब्रिजेश तिवारी, सउनि.अनिल यदु,रिखी राम साहू का विशेष योगदान रहा।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !