विकसित भारत,विकसित छत्तीसगढ़ के तहत प्रधानमंत्री संवाद कार्यक्रम का आयोजन 24 फरवरी को
उत्तम साहू
धमतरी/ 23 फरवरी 2024/ विकसित भारत, विकसित छत्तीसगढ़ के तहत देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का संवाद कार्यक्रम 24 फरवरी को आयोजित किया जाएगा। उक्त कार्यक्रम सुबह 9 बजे से जिले के तीनों विधानसभाओं में आयोजित होगा। इनमें धमतरी विधानसभा में पुराना कृषि उपज मंडी परिसर, कुरूद विधानसभा में पुराना कृषि उपज मंडी परिसर और नगरी विधानसभा में कर्णेश्वर मेला मंदिर परिसर शामिल है।
जिला स्तरीय मुख्य कार्यक्रम पुराना कृषि उपज मंडी कुरूद में विधायक कुरूद श्री अजय चन्द्राकर की आतिथ्य में आयोजित किया जायेगा, जहां धरती कहे पुकार एवं अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम, विभागीय योजनाओं की जानकारी, हितग्राहियों के जरिये मेरी कहानी, मेरी जुबानी और प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना की जानकारी दी जायेगी। साथ ही विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को प्रतीकात्मक तौर पर सम्मानित किया जायेगा। इनमें विश्वकर्मा समाज सम्मान 10 व्यक्ति, विश्वकर्मा प्रमाण पत्र वितरण 10 व्यक्ति, आयुष्मान कार्ड 5, उज्जवला गैस कनेक्शन 5, मिट्टी स्वास्थ्य कार्ड 10 व्यक्ति, राशन कार्ड वितरण और गोद भराई तथा अन्न प्रासन्न के 10 महिला एवं बच्चों को प्रतीकात्मक तौर पर प्रदाय किया जायेगा। इसके बाद कार्यक्रम में देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का लाईव उद्बोधन होगा।
उक्त कार्यक्रम स्थलों पर कार्यपालिक दण्डाधिकारियों की नियुक्ति भी की गई है। इसके तहत पुराना कृषि उपज मंडी परिसर धमतरी में तहसीलदार धमतरी श्रीमती दुर्गा साहू, मंच पर नायब तहसीलदार धमतरी श्री खीरसागर नाथ बघेल की नियुक्ति की गई है। इसी तरह पुराना कृषि उपज मंडी परिसर कुरूद में तहसीलदार कुरूद श्री मनोज भारद्वाज, मुख्य मंच पर नायब तहसीलदार कुरूद श्री दिपेन्द्र पटेल और कर्णेश्वर मेला परिसर नगरी में तहसीलदार नगरी श्री केतन भोयर तथा मुख्य मंच पर नायब तहसीलदार नगरी श्री रामकुमार सिन्हा की ड्यूटी लगाई गई है।