नक्सलियों का खूनी खेल.. 2 ग्रामीणों को उतारा मौत के घाट.. दोनों पर मुखबिरी का शक था

 नक्सलियों का खूनी खेल.. 2 ग्रामीणों को उतारा मौत के घाट.. दोनों पर मुखबिरी का शक था




सुकमा/ नई सरकार के गठन के बाद नक्सल उन्मूलन अभियान में तेजी देखने को मिली हैं। इसी अभियान के तहत बस्तर के कोर इलाकों में पुलिस और सुरक्षाबलों की धमक भी देखने को मिली हैं। जाहिर हैं इससे नक्सलियों में बौखलाहट हैं और वह ग्रामीणों को इस पुलिस कार्रवाई के लिए दोषी ठहरा रहे हैं।

ताजा मामला बस्तर संभाग के सुकमा जिले का हैं। यहाँ कायर दुल्लेड़ गाँव के रहने वाले दो ग्रामीणों की नक्सलियों में बीते रात निर्ममता से हत्या कर दी। माओवादियों कि दोनों ग्रामीण पुलिस की मुखबिरी कर रहे थे। नक्सलियों के पामेड़ एरिया कमेटी ने इस हत्या की जिम्मेदारी भी ले ली हैं। हत्या की सूचना के बाद मौकेपर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया हैं। अज्ञात नक्सलियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया हैं।



#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !