सिहावा के प्रसिद्ध कर्णेश्वर धाम में मेला महोत्सव की तैयारी पूर्ण..कल श्रद्धालु लगाएंगे आस्था की डुबकी,

 

सिहावा के प्रसिद्ध कर्णेश्वर धाम में मेला महोत्सव की तैयारी पूर्ण..कल श्रद्धालु लगाएंगे आस्था की डुबकी,



धमतरी/नगरी-  आदिवासी अंचल सिहावा के महानदी उद्गम स्थल के किनारे प्रसिद्ध कर्णेश्वर धाम में माघ पूर्णिमा के दिन 24 फरवरी से मेला महोत्सव का आयोजन होना है, ज्ञात हो कि यह कार्यक्रम प्रत्येक वर्ष माघ पूर्णिमा के दिन से शुरू हो कर 4 दिनों तक चलता है, 4 दिवसीय मेला में रात्रि कालीन मनोरंजन के कार्यक्रम भी संपन्न होंगे.मेला में क्षेत्र सहित दूसरे राज्यों से भी देवी देवताएं शामिल होते हैं। इसके आयोजन के लिए कर्णेश्वर धाम मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारियों के द्वारा मेला स्थल पर पूरी तैयारी कर ली गई है,साथ ही ट्रस्ट द्वारा इस वर्ष मंदिर की विशेष तरह से आकर्षक सजावट की गई है। मेला में पार्किंग,व्यवस्था,बिजली,पेयजल, भंडारा सहित सभी आवश्यक सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा गया है. बता दें माघ पूर्णिमा के अवसर पर छत्तीसगढ़ सहित अलग अलग राज्यों से भी हजारों की संख्या में श्रध्दालुगण महानदी में आस्था की डूबकी लगाने पहुंचते हैं. 

सिरसिदा के युवाओं ने किया सराहनीय कार्य 

मेले में पैदल‌ आने वाले श्रद्धालुओं के लिए सिरसिदा के ग्रामीण,युवकों ने महानदी में पंचायत के सहयोग से श्रमदान कर लकड़ी का अस्थाई पुल का निर्माण किया है. इस पुलिया के निर्माण से इधर से होकर गुजरने वाले श्रद्धालुओं को मंदिर और मेला स्थल तक पहुंचने के लिए काफी आसानी होगी,



 




#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !