अवैध शराब बेच रही महिला को आबकारी विभाग ने 40 पौव्वा देशी शराब के साथ किया गिरफ्तार
उत्तम साहू
धमतरी/कुरूद- जिला कलेक्टर नम्रता गांधी के निर्देश के परिप्रेक्ष्य में जिला आबकारी अधिकारी प्रभाकर शर्मा के विशेष मार्गदर्शन में जिला धमतरी छत्तीसगढ़ में अवैध शराब के विरुद्ध कार्यवाही लगातार जारी है। इसी कड़ी में दिनांक- 22/02/24 ग्राम भोथली में अवैध शराब पर कार्यवाही करते हुए आरोपी श्रीमती शशि चंद्राकर उम्र 48 वर्ष,जाति कुर्मी भोथली,थाना कुरुद, से 40 पाव देशी शराब जप्त कर आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) 59 क ,के तहत प्रकरण कायम कर गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। उक्त कार्यवाही मे आबकारी उप निरीक्षक निशांत साधु,आबकारी आरक्षक मुरली सोनी, राजेश यादव,नगर सैनिक , हीरा टांडे , राहुल साहू आबकारी स्टाफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा।