अवैध शराब के विरुद्ध आबकारी विभाग की छापामार कार्यवाही
आरोपी पर धारा 34(2) व 59(क ) आबकारी एक्ट के तहत की गई कार्रवाई
उत्तम साहू
धमतरी/ दिनांक 22/02/2024 भोथापारा माड़मसिल्ली में आबकारी अमले के द्वारा अवैध देशी एवं विदेशी शराब बेचते हुए पकड़ा गया आरोपी से विदेशी मंदिरा गोवा 2.16 लीटर, महुआ शराब 15 लीटर कुल मात्रा 17.16 लीटर जप्त किया गया है। आरोपी राजेश निर्मलकर पिता रविकुमार निर्मलकर उम्र 32 वर्ष साकिन भोथापारा माडमसिल्ली थाना केरेगांव, जिस पर आबकारी एक्ट के तहत धारा 34(2) व 59 (क ) के तहत जुर्म दर्ज कर प्रकरण कायम किया गया है.उक्त कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक अजय कुमार मार्कंडेय एवं विभागीय अमले का विषेश योगदान रहा।