बजट सत्र आज से शुरू...9 फरवरी को पेश होगा बजट

 

बजट सत्र आज से शुरू...9 फरवरी को पेश होगा बजट


रायपुर/ छत्तीसगढ़ विधानसभा का द्वितीय सत्र 5 फरवरी से 1 मार्च 2024 तक चलेगा। यह नव वर्ष 2024 का पहला सत्र है और इसमें प्रदेश की नई सरकार का बजट प्रस्तुत होने जा रहा है। वित्तमंत्री ओपी चौधरी 9 फरवरी को 12.30 बजे बजट पेश करेंगे।

विधानसभाध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने प्रेसवार्ता लेकर बजट के संबंध में कई जानकारियां दीं। उन्होंने बताया कि 18 साल बाद ऐसा मौका आएगा जब मुख्यमंत्री बतौर वित्त मंत्री बजट पेश नहीं करेंगे, बल्कि इस बार वित्त मंत्री ओपी चौधरी बजट पेश करेंगे।

डॉ रमन सिंह ने कहा कि ये बजट छत्तीसगढ़ की नई दिशा तय करेगा, मुझे विश्वास है कि ये बजट हर वर्ग के हित मे होगा। उन्होंने यह भी बताया कि कुछ ऐसे कदम उठाए जा रहे है जो पूर्व अध्यक्ष ने शुरू किया था, हमारा प्रयास रहेगा सदन पेपरलेस हो, ऐसा होने से सदन के कामकाज में सहूलियत होगी।

डॉ रमन सिंह ने बताया कि विधानसभा के इस सत्र में 20 बैठकें प्रस्तावित हैं, राज्यपाल के अभिभाषण से सत्र शुरू होगा, शासकीय विधि की 2 हजार 262 सूचनाएं प्राप्त हुई, वहीं ध्यानाकर्षण के लिए 10 सूचना प्राप्त हुई।



#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !