डीएफओ वरुण जैन पर सुरक्षा श्रमिक से मारपीट करने का गंभीर आरोप...

 डीएफओ वरुण जैन पर सुरक्षा श्रमिक से मारपीट करने का गंभीर आरोप...

पीड़ित कर्मी ने किया थाने में लिखित शिकायत

मामला उदंती सीता नदी टाइगर रिजर्व के वन परिक्षेत्र रिसगांव का


पत्रकार उत्तम साहू 

धमतरी/ नगरी- सीता नदी उदंती टाइगर रिजर्व गरियाबंद के डीएफओ पर सुरक्षा श्रमिक से अश्लील गाली गलौज कर मारपीट करने का मामला सामने आया है, पीड़ित व्यक्ति ने इसकी लिखित शिकायत सिहावा थाना में कर एफआईआर दर्ज करने की मांग की है, जानकारी के मुताबिक वन परिक्षेत्र रिसगांव के सुरक्षा कर्मी दिनेश कुमार यादव पिता शिव प्रसाद यादव उम्र 41 वर्ष ग्राम लिखमा घुटकेल निवासी ने थाने में लिखित में आवेदन देकर कार्यवाही करने आवेदन दिया है, शिकायती आवेदन पत्र में उल्लेखित है कि वह 18 माह से उदंती सीता नदी टाइगर रिजर्व के परिक्षेत्र रिसगांव में पेट्रोलिंग श्रमिक के रूप में कार्यरत है वनकक्ष क्रमांक 142 243 246 परिसर में सागौन वृक्ष की कटाई हुई है जिस संबंध में दिनांक 27.1 2024 को जांच करने एसडीओ गोपाल कश्यप सहायक संचालक उदंती मैनपुर चंद्रबली ध्रुव परिछेत्र अधिकारी रिसगांव एंटी पोलिंग टीम के वनरक्षक चुरामन वनरक्षक एवं एक अन्य जिसका नाम नहीं पता रेस्ट हाउस सांकरा स्थित मोबाइल में वीडियो कैमरा चालू कर हम लोगों का बयान दर्ज किया गया इस दौरान मेरे मोबाइल सहित मेरे साथ आए सोमप्रकाश बघेल और महेश कुमार वट्टी का मोबाइल गोपाल सिंह कश्यप के द्वारा जप्त कर लिया गया इसके बाद दिनांक 28 1 2024 को पुनः रेस्टहाउस में बुलाया उस वक्त डीएफओ वरूण जैन के साथ एसडीओ गोपाल सिंह कश्यप, रेंजर चंद्रबली ध्रुव श्रीराव एवं चुरामन मौजूद थे, इस दौरान वरूण जैन ने पेट्रोलिंग करने उड़ीसा क्यों जाते हो कहते हुए धमकाया और मेरे गाल थप्पड़ मारा फिर रेस्ट हाउस के एक कमरे में ले जाकर राव एवं चुरामन द्वारा अश्लील गालियां देते हुए मेरे दोनों गाल में चार-पांच थप्पड़ मारा, दिनेश कुमार ने बताया कि हम लोग मिलकर पूरी ईमानदारी से वनों में टीम बनाकर गश्ती करते हैं कोई गलत काम नहीं करते हैं बड़े अधिकारियों के धमकी एवं मारपीट गाली गलौज से बहुत भयभीत और आहत हो गया हूं यही कारण है कि हम लोग तुरंत रिपोर्ट नहीं लिखा पाए, मारपीट में शामिल अधिकारी कर्मचारियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करने की मांग की गई है।






#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !