ब्रह्मकुमारी बहनों के द्वारा स्कूल कॉलेज में जाकर विद्यार्थियों को दिए मोटिवेशनल स्पीच

 ब्रह्मकुमारी बहनों के द्वारा स्कूल कॉलेज में जाकर विद्यार्थियों को दिए मोटिवेशनल स्पीच

 भय मुक्त परीक्षा की थीम को लेकर दिए सफलता के टिप्स

उत्तम साहू 

नगरी/ ब्रह्माकुमारी बहनों द्वारा विभिन्न स्कूलों एवं कॉलेज में बच्चों को परीक्षा से भय मुक्त करने हेतु दिए गए मोटिवेशनल स्पीच, ब्रह्माकुमारी बहनों ने भय मुक्त परीक्षा की थीम को लेकर सर्वप्रथम शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय राजपुर में बच्चों को दिए सफलता के टिप्स। उक्त अवसर पर धमतरी से आई ब्रह्माकुमारी सरस दीदी, नगरी से आई ब्रह्माकुमारी भावना बहन एवं ब्रह्माकुमारी मुलेश्वरी बहन, निशा बहन तथा संस्था प्राचार्य श्री रमेश टंडन तथा शिक्षक शिक्षिकाएं श्री डोमार सिंह ध्रुव, श्रीमती राजेश्वरी कुंजाम, श्रीमती योगिता कतलम, श्रीमती सुनीता कोसरे एवं शांडिल्य सर सहित लगभग 100 विद्यार्थी उपस्थित रहे,

तत्पश्चात द्वितीय पाली में शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दुगली में ब्रह्माकुमारी सरस दीदी एवं ब्रह्माकुमारी भावना बहन ने बच्चों को मोटिवेशनल क्लास कराया उक्त अवसर पर संस्था प्राचार्य श्रीमती मीनाक्षी रामटेके, श्रीमती पूर्णिमा सोम व्याख्याता, देवानंद साहू व्याख्याता, मुकेश साहू व्याख्याता, सुनीता ध्रुव व्याख्याता, गेसू नेताम व्याख्याता, अनुसूईया मरकाम व्याख्याता, श्री ओ.पी. वर्मा प्रधान पाठक माध्यमिक शाला सहित हायर सेकेंडरी, माध्यमिक शाला एवं प्राथमिक शाला के समस्त स्टाफ सहित छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। 

द्वितीय दिवस में शासकीय सुखराम नागे महाविद्यालय के सभागार में महाविद्यालयीन छात्र-छात्राओं को परीक्षा से भय मुक्त करने हेतु सभा का आयोजन किया गया इस अवसर पर कॉलेज प्राचार्य श्री मेहरा जी डॉ. अंबा शुक्ला, डॉ. ममता सौरज, श्रीमती उर्वशी साहू, श्रीमती गीता साहू, श्री प्रमोद चौबे डॉ. शिवेंद्र धुर्वे, ओमन निषाद, शिखा खान सहित छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे । सर्वप्रथम माता सरस्वती जी की पूजा अर्चना की गई तथा महाविद्यालय स्टाफ द्वारा ब्रह्माकुमारियों का पुष्पकुच्छ भेंट कर स्वागत सत्कार किया गया। तत्पश्चात पीतांबर भाई ने बहुत सुंदर गीत प्रस्तुत किया। धमतरी से आई ब्रह्माकुमारी सरस दीदी जी ने सभी छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा परीक्षा हमें एक कक्षा से दूसरे कक्षा में प्रमोट करता है अतः परीक्षा से घबराना नहीं है यही वह समय होता है जब आप अपना कैरियर बना सकते हो इसके लिए आपको कठिन परिश्रम की आवश्यकता होती है क्योंकि आपका उज्जवल भविष्य आपका इंतजार कर रहा होता है शर्त यह होती है कि आप उसकी कसौटी पर कितना खरा उतरते हैं सफलता के लिए आपको हमेशा अनुशासित रहना चाहिए तथा समय का सदुपयोग करना चाहिए हमेशा बड़ों की आज्ञा का पालन करना चाहिए उनके निर्देशों का पालन करना चाहिए।

इसी तारतम्य में ब्रह्माकुमारी भावना बहन ने छात्र-छात्राओं को परीक्षा के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यदि परीक्षा के भय से मुक्त होना है तो अपनी तैयारी पूर्ण रूपेण होनी चाहिए आप पढ़ाई पूरी लगन से करें जो भी तैयारी करें वह आत्मविश्वास से भरा हो एकाग्रचित होकर स्टडी करें तो निश्चित तौर पर सफलता प्राप्त होगा और एकाग्रता मेडिटेशन करने से आती है इसके लिए आप सभी नित मेडिटेशन करें फिर भावना बहन द्वारा 10 मिनट सभी को मेडिटेशन कराई गई । अंत में कॉलेज प्राचार्य ने ब्रह्मकुमारी बहनों का आभार जताते हुए निकट भविष्य में ऐसी मोटिवेशनल स्पीच की आशा व्यक्त की । कार्यक्रम का संचालन निशा बहन द्वारा किया गया।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !